कांग्रेस और इनेलो के पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल, कई अन्य ने भी ली सदस्यता
चंडीगढ़। चुनावी मौसम में हरियाणा के दो पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। पृथला से पूर्व विधायक राजेंद्र बिसला और झज्जर से पूर्व विधायक हरिराम वाल्मीकि ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने दोनों नेताओं को औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल किया। इस मौके पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कई अन्य लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
[caption id="attachment_277702" align="aligncenter" width="700"] पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर सवाल उठाए हैं।[/caption]
पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मैनिफेस्टो में आर्मड फोर्सिज स्पेशल पावर एक्टर (AFSPA) को रिव्यू करने का ऐलान किया है। जो साफ-साफ दिखाता है कि कांग्रेस सुरक्षा बलों को कमजोर करना चाहती है। उन्होंने कहा कि लोग कांग्रेस की मंशा को भलीभांति समझते हैं और कांग्रेस के बहकावे में नहीं आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में बसपा-लोसुपा गठबंधन के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी