हरियाणा : पुलिस गिरफ्त में पूर्व विधायक, कोर्ट ने दो दिन के रिमांड पर भेजा
यमुनानगर। (तिलक भारद्वाज) रादौर पुलिस ने लाडवा से विधायक रहे शेरसिंह बड़शामी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक उन्हें जमीन की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। काफी समय से उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। [caption id="attachment_365508" align="aligncenter" width="700"] हरियाणा : पुलिस गिरफ्त में पूर्व विधायक, कोर्ट ने दो दिन के रिमांड पर भेजा[/caption] पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद इनेलो के पूर्व विधायक शेरसिंह बड़शामी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इस बीच दिल्ली से सीबीआई की टीम भी कोर्ट पहुंची है। अब जमीन से जुडे़ धोखाधड़ी के मामले पूर्व विधायक से पूछताछ की जाएगी। यह भी पढ़ें: BJP के दिग्गजों की हार पर बोले मनीष ग्रोवर- हमारी तो 7 कम हुई, हुड्डा की तो… ---PTC NEWS---