Sun, May 4, 2025
Whatsapp

इस भारतीय क्रिकेटर के पिता का हुआ निधन, सेना से हुए थे रिटायर...कैंसर से थे पीड़ित

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- February 06th 2022 04:28 PM -- Updated: February 06th 2022 04:32 PM
इस भारतीय क्रिकेटर के पिता का हुआ निधन, सेना से हुए थे रिटायर...कैंसर से थे पीड़ित

इस भारतीय क्रिकेटर के पिता का हुआ निधन, सेना से हुए थे रिटायर...कैंसर से थे पीड़ित

भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता त्रिलोकचंद रैना का रविवार को कैंसर से निधन हो गया। रैना के पिता त्रिलोकचंद लंबे समय से कैंसर बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने गाजियाबाद स्थित आवास पर अपनी अंतिम सांस ली। सुरेश रैना कै पिता त्रिलोक चंद रैना भारतीय सेना से रिटायर्ड थे। रैना के पिता ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में काम करते थे। रैना कश्मीरी पंडित हैं। उनका पैतृत गांव जम्मू कश्मीर में स्थित 'रैनवारी' है। 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों की हत्या के बाद उनके पिता ने गांव छोड़ दिया था। इसके बाद परिवार यूपी के मुरादनगर कस्बे में बस गया। रैना के पिता के निधन पर क्रिकेट जगत के खिलाड़ियों ने शोक प्रकट किया है। रैना ने जब क्रिकेट खेलना शुरू किया तो उनके पिता की तनख्वाह कम थी। ऐसे में पिता के लिए रैना के क्रिकेट ट्रेनिंग पर होने वाले खर्चे को पूरा करना मुश्किल हो जाता था। जल्द ही पिता की यह परेशानी भी दूर हो गई, जब 1998 में रैना को लखनऊ के गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में दाखिला मिल गया। सुरेश रैना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता उन सैनिकों के परिवारों की देखभाल करते थे, जिनका निधन हो गया था। वो इन परिवारों की आर्थिक रूप से भी मदद करते थे। साथ ही, इस बात का ध्यान रखते थे कि उन्हें वे सुविधाएं मिले, जिसके वो हकदार हैं। सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। दरअसल, धोनी ने 15 अगस्त को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की जानकारी दी थी। ठीक, इसी पोस्ट के बाद रैना ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था कि वो भी इस सफऱ में धोनी के साथ हैं. यानी उन्होंने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को बाय-बाय कर दिया है। मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए 226 वनडे इंटरनेशनल मैचों में भाग लिया। इस दौरान रैना ने 5615 रन बनाए, जिसमें पांच शतक शामिल रहे। वहीं, 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में रैना के नाम पर 1604 रन दर्ज हैं। रैना ने 18 टेस्ट मैचों में एक शतक की बदौलत 768 रन बनाए। रैना अभी भी आईपीएल का हिस्सा हैं। पिछला सीजन उन्होंने सीएसके के लिए खेला था।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK