Wed, Apr 2, 2025
Whatsapp

हुड्डा बोले- भाजपा की जीत के चर्चे कम, मेरी हार की चर्चा ज्यादा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- June 03rd 2019 09:54 AM
हुड्डा बोले- भाजपा की जीत के चर्चे कम, मेरी हार की चर्चा ज्यादा

हुड्डा बोले- भाजपा की जीत के चर्चे कम, मेरी हार की चर्चा ज्यादा

जींद। (अमरजीत खटकड़) पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिह हुड्डा ने कहा कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में यह समझो कि हम केवल एक मोर्चे पर हारे हैं, युद्ध नहीं हारे। युद्ध आगामी विधानसभा चुनाव में होगा और स्थानीय मुद्दों पर होगा। पूर्व सीएम हुड्डा रविवार को यहां उत्तम पलैस में सोनीपत संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले जींद, जुलाना व सफीदों विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे। [caption id="attachment_302787" align="aligncenter" width="700"]Congress Meeting 1 हुड्डा बोले- भाजपा की जीत के चर्चे कम, मेरी हार की चर्चा ज्यादा[/caption] लोकसभा चुनाव में की गई मेहनत पर पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए हुड्डा ने कहा कि वो अब ऊपर नीचे की परवाह छोड़कर विधानसभा चुनाव की तैयारी करें। सब संगठित हो, भाईचारा मजबूत करें और बूथ पर मजबूती से लड़ाई लड़ने की कार्ययोजना बनाएं। हुड्डा ने बड़ी बड़ी ढींगे हांकने वाले भाजपा नेताओं को शायराना अंदाज में कहा कि इतना भी गुमान ना कर अपनी जीत पर, ऐ बेखबर शहर में तेरी जीत से ज्यादा मेरी हार के चर्चे हैं। यह भी पढ़ेंफिर सीएम खट्टर पर हमलावर हुए ओपी चौटाला, अबकी बार कही ये बात

—-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK