नीतीश कुमार के आवास पर गुप्तेश्वर पांडेय JDU में हुए शामिल
पटना। बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर JDU में शामिल हो गए। गुप्तेश्वर पांडे ने हाल ही में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। इससे पहले गुप्तेश्वर पांडेय शनिवार को भी जेडीयू के कार्यालय गए थे। उन्होंने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। उसी के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही गुप्तेश्वर पांडेय पार्टी में शामिल होने वाले हैं। यह भी पढ़ें: बीजेपी के लिए किसी झटके से कम नहीं अकाली दल का NDA से अलग होना गौर हो कि शुक्रवार को गुप्तेश्वर पांडेय ने जेडीयू के साथ जाने के स्पष्ट संकेत दिए थे। उन्होनें सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की थी और कहा था कि 'नीतीश इज द बेस्ट सीएम'। यह भी पढ़ें: किसानों ने निकाली केंद्र सरकार की शव यात्रा, पुतला फूंका बता दें कि गुप्तेश्वर पांडेय उस समय सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत मौत के केस में रिया चक्रवर्ती पर औकात से जुड़ी टिप्पणी की थी। ---PTC NEWS---