Wed, Jan 8, 2025
Whatsapp

रोहतक में दिल दहलाने वाली वारदात, फायरिंग में पांच लोगों की मौत दो घायल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 13th 2021 09:52 AM
रोहतक में दिल दहलाने वाली वारदात, फायरिंग में पांच लोगों की मौत दो घायल

रोहतक में दिल दहलाने वाली वारदात, फायरिंग में पांच लोगों की मौत दो घायल

रोहतक। (अंकुर सैनी) रोहतक में कल शाम दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां जिम में मौजूद खिलाड़ियों पर कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना में पांच लोगों की मौत हो गई व 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। [caption id="attachment_474428" align="aligncenter" width="700"]Firing in Rohtak रोहतक में दिल दहलाने वाली वारदात, फायरिंग में पांच लोगों की मौत दो घायल[/caption] मृतकों में कोच मनोज कुमार, मनोज की पत्नी साक्षी, कोच सतीश दलाल, कोच प्रदीप व खिलाड़ी पूजा शामिल है। वहीं मनोज पुत्र सरताज (3) आईसीयू में भर्ती है और अमरजीत का इलाज पीजीआई में जारी है। [caption id="attachment_474427" align="aligncenter" width="700"]Firing in Rohtak रोहतक में दिल दहलाने वाली वारदात, फायरिंग में पांच लोगों की मौत दो घायल[/caption] घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई। मामला संगीन होने के चलते रोहतक के पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और गहनता से तफ्तीश करने के आदेश दिए। यह भी पढ़ें- मेड इन इंडिया ‘कू ऐप’ पर बढ़ा लोगों का रुझान, कई मंत्रियों ने बनाए अकाउंट यह भी पढ़ें- लोकसभा में बोले राहुल गांधी- किसान एक इंच पीछे नहीं हटने वाला, किसान आपको हटा देगा [caption id="attachment_474429" align="aligncenter" width="700"]Firing in Rohtak रोहतक में दिल दहलाने वाली वारदात, फायरिंग में पांच लोगों की मौत दो घायल[/caption] सूत्रों की माने तो मृतक कोच सतीश दलाल और हमलावर सुखविंदर दोनों अच्छे दोस्त होते थे और दोनों ने देव कालोनी में पीजी भी सांझे में खोला हुआ था। सूत्रों का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते हमलावरों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया और खूनी इबारत लिख गए। हालांकि, पुलिस इस मसले पर देर रात तक ज्यादा कुछ नहीं बता सकी। पुलिस आरोपियों कि तलाश में जुटी हुई है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK