Mon, Apr 14, 2025
Whatsapp

पिहोवा में पूर्व कृषि मंत्री के बेटे पर चली गोली

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 22nd 2021 01:16 PM
पिहोवा में पूर्व कृषि मंत्री के बेटे पर चली गोली

पिहोवा में पूर्व कृषि मंत्री के बेटे पर चली गोली

कुरुक्षेत्र। पिहोवा में पूर्व कृषि मंत्री जसविंदर सिंह संधू के बेटे जस्तेज संधू पर फायरिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि फायरिंग की इस घटना में जस्तेज संधू बाल-बाल बच गए। उनपर उस समय गोली चली जब वे अपने घर से अंबाला हिसार रोड पर किसान आंदोलन टोल प्लाजा पर जा रहे थे। [caption id="attachment_476752" align="aligncenter" width="700"]Firing on Jastej Sandhu पिहोवा में पूर्व कृषि मंत्री के बेटे पर चली गोली[/caption] घटना को अंजाम देने वाले आरोपी फरार हैं। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना की जांच में जुटी पिहोवा पुलिस ने मौके पर फॉरेन्सिक टीम को बुलाया और साक्ष्य इकट्ठा किए। [caption id="attachment_476753" align="aligncenter" width="700"]Firing on Jastej Sandhu पिहोवा में पूर्व कृषि मंत्री के बेटे पर चली गोली[/caption] जस्तेज संधू ने पिछले कई दिनों से किसान आंदोलन को किसानों का समर्थन किया हुआ है और जब से किसान आंदोलन चल रहा है तब से वह किसानों के बीच बैठकर कृषि कानून रद्द करने की लड़ाई लड़ रहे हैं। [caption id="attachment_476754" align="aligncenter" width="700"]Firing on Jastej Sandhu पिहोवा में पूर्व कृषि मंत्री के बेटे पर चली गोली[/caption] बता दें कि 9 फरवरी को जस्तेज संधू के गांव गुमथला में किसान महापंचायत भी हुई थी जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शिरकत की थी और उस महापंचायत के आयोजक जस्तेज संधू थे।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK