Sat, Dec 28, 2024
Whatsapp

STF और बदमाशों में फायरिंग, मोस्ट वांटेड अपराधी साथियों सहित दबोचा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 06th 2020 08:59 AM
STF और बदमाशों में फायरिंग, मोस्ट वांटेड अपराधी साथियों सहित दबोचा

STF और बदमाशों में फायरिंग, मोस्ट वांटेड अपराधी साथियों सहित दबोचा

कुरुक्षेत्र। नरकतारी रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एसटीएफ और लोकल पुलिस की अलग-अलग टीमों ने अचानक वारदात की योजना बना रहे बदमाशों को धर दबोचा। गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने नरकतारी रोड स्थित एक मकान में दबिश दी, जंहा मौजूद बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस की तरफ से फायरिंग होने पर बदमाशों ने सरेंडर कर दिया। बदमाशों से पुलिस ने 5 पिस्टल और 29 कारतूस भी बरामद किए हैं। [caption id="attachment_455334" align="aligncenter" width="700"]Most Wanted Criminal STF और बदमाशों में फायरिंग, मोस्ट वांटेड अपराधी साथियों सहित दबोचा[/caption] डीएसपी एसटीएफ कुलभूषण ने बताया कि विक्की उर्फ लाला मोस्ट वांटेड अपराधी है जिसकी पुलिस को तलाश थी। विक्की लाला पर 25 हजार का इनाम है। उन्होंने बताया कि विक्की के खिलाफ 8 आपराधिक केस दर्ज हैं। [caption id="attachment_455332" align="aligncenter" width="700"]Most Wanted Criminal STF और बदमाशों में फायरिंग, मोस्ट वांटेड अपराधी साथियों सहित दबोचा[/caption] उन्होंने बताया कि विक्की के गुर्गे विजेंदर शर्मा उर्फ बंटी पहलवान और शरणदाता पवन कौशिक को भी पुलिस ने काबू किया है जो विक्की लाला के साथ मिलकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। यह भी पढ़ें- अनिल विज को अब नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज यह भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला और बृजेंद्र सिंह का हुक्का पानी बंद, महापंचायत का फैसला [caption id="attachment_455333" align="aligncenter" width="700"]Most Wanted Criminal STF और बदमाशों में फायरिंग, मोस्ट वांटेड अपराधी साथियों सहित दबोचा[/caption] पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि इन बदमाशों का टारगेट कौन था और कुरुक्षेत्र में ये कब से रह रहे थे और ये हथियार कंहा से लिये? फिलहाल केस दर्ज कर एसटीएफ और लोकल पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK