दिल्ली अग्निकांड का असली 'हीरो', जान पर खेलकर बचाई 11 लोगों की जिंदगी
नई दिल्ली। दिल्ली के रानी झांसी रोड पर स्थित अनाज मंडी में लगी आग में 43 लोगों की मौत हुई है। लेकिन मौत का ये आंकड़ा और बढ़ सकता था अगर दमकल विभाग का एक कर्मचारी जान की परवाह किए बगैर इमारत के अंदर छलांग ना लगाता। इस कर्मचारी ने अपनी जान पर खेलते हुए आग में घिरी इमारत से 11 लोगों को बाहर निकाला। हालांकि इस दौरान उनके पैर में चोटें आई है, जिसके चलते वह लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल(एलएनजेपी) में भर्ती हैं।
[caption id="attachment_367573" align="aligncenter" width="696"] दिल्ली अग्निकांड का असली 'हीरो', जान पर खेलकर बचाई 11 लोगों की जिंदगी[/caption]
दमकल विभाग के इस कर्मचारी का नाम राजेश शुक्ला है। अगर वह अपनी बैक अप टीम का इंतजार करते तो शायद हताहतों की संख्या और बढ़ जाती लेकिन उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर 11 लोगों की जिंदगी बचाई।
राजेश के इस साहसिक कदम की लोग तारीफ कर रहे हैं और वास्तविक हीरो की संज्ञा दे रहे हैं। फिलहाल उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। जहां उनसे मिलने दिल्ली के गृह, स्वास्थ्य और बिजली मंत्री सत्येन्द्र जैन भी पहुंचे। उन्होंने उनकी बहादुरी और जज्बे को सलाम करते हुए उन्हें असली हीरो बताया।
यह भी पढ़ें: अनाज मंडी अग्निकांड: केजरीवाल ने किया घटनास्थल का दौरा, राहत राशि की घोषणा
---PTC NEWS---