हल्दिया में IOCL के परिसर में लगी भीषण आग, 3 की मौत...35 घायल
नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल के हल्दिया में सरकारी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) के परिसर में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब तक इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 35 लोग घायल हैं। कई फायर गाड़ियां ने मौके पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग भड़कती गई।
[caption id="attachment_560495" align="alignnone" width="300"] IOCL कैंपस में लगी आग[/caption]
अन्य सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक, घायलों में भी अधिकतर लोग आग की चपेट में आकर 60% से ज्यादा जल चुके हैं और उनकी हालत गंभीर है। हालांकि इस मुद्दे पर अभी तक IOCL या जिला प्रशासन की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है।
[caption id="attachment_560496" align="alignnone" width="300"]
IOCL कैंपस में लगी आग[/caption]
जानकारी के मुताबिक IOC के कैंपस में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था. इसके बाद प्लांट को शटडाउन किया जा रहा था। तभी एक विस्फोट हुआ और आग लग गई. जानकारी के मुताबिक फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने आग को बुझा दिया।
[caption id="attachment_560495" align="alignnone" width="300"]
IOCL कैंपस में लगी आग[/caption]