Mon, Apr 14, 2025
Whatsapp

23 एकड़ में फैली गेहूं की तैयार फसल में लगी आग

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- April 09th 2021 09:20 AM
23 एकड़ में फैली गेहूं की तैयार फसल में लगी आग

23 एकड़ में फैली गेहूं की तैयार फसल में लगी आग

पानीपत। किसानों की गेहूं की फसल खेतों में पक कर तैयार हो चुकी है और अनाज मंडी में बिकने के लिए पहुंच रही है। लेकिन खेत में आग लगने के कारण पानीपत के किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। पानीपत के इसराना ब्लाक के गांव मांडी में कई एकड़ में तैयार  खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। [caption id="attachment_487796" align="aligncenter" width="700"]Crop Burnt in Fire 23 एकड़ में फैली गेहूं की तैयार फसल में लगी आग[/caption] जानकारी के मुताबिक मांडी गांव में अचानक खड़ी फसल में आग लग गई जिससे लगभग 23 एकड़ की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। फसल को खाक होते देख किसान का रो-रोकर बुरा हाल है। दमकल अधिकारी अमित ने बताया कि सूचना मिलने पर 3 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए भेज दिया गया। लगभग 2 घंटे में 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि 23 एकड़ से ज्यादा गेहूं की फसल में आग लगी थी जिससे भारी नुकसान हुआ है। [caption id="attachment_487795" align="aligncenter" width="700"]Crop Burnt in Fire 23 एकड़ में फैली गेहूं की तैयार फसल में लगी आग[/caption] यह भी पढ़ें- पिछले खरीद सीजन में देरी से हुए भुगतान पर आढ़तियों को मिलेगा ब्याज यह भी पढ़ें- उतराखंड सरकार ने हरियाणा रोडवेज की बस को भेजा वापस, यह है वजह [caption id="attachment_487794" align="aligncenter" width="700"]Crop Burnt in Fire 23 एकड़ में फैली गेहूं की तैयार फसल में लगी आग[/caption] फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और प्रशासन मामले की जांच में जुटा है। पीड़ित किसान ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK