Tue, May 6, 2025
Whatsapp

गुरुग्राम में शीतला माता रोड पर बनी झुग्गियों और पानी की टंकी के गोदाम में लगी आग, तीन बसें भी जलकर राख

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- September 06th 2022 04:00 PM
गुरुग्राम में शीतला माता रोड पर बनी झुग्गियों और पानी की टंकी के गोदाम में लगी आग, तीन बसें भी जलकर राख

गुरुग्राम में शीतला माता रोड पर बनी झुग्गियों और पानी की टंकी के गोदाम में लगी आग, तीन बसें भी जलकर राख

गुरुग्राम/नीरज वशिष्ठ: साइबर सिटी गुरुग्राम के शीतला माता रोड सीआरपीएफ कैंप चौक के पास बनी झुग्गियों और पानी की टंकी के गोदाम में आग लग गई। इसके साथ ही गोदाम के पीछे खड़ी हुई बसें भी जलकर राख हो गई। आग लगने से झुग्गियों के साथ गोदाम के पीछे खड़ी तीन बसें भी जलकर राख हो गई, लेकिन दूसरे प्लॉट में रखी पानी की खाली टंकियों में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग देखते ही देखते पूरे प्लॉट में फैल गई। आग इतनी तेजी से फैली की संभलने का मौका भी नहीं मिला। आग लगने की सूचना फायर विभाग को दी गई। इसके बाद फायग ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इस प्लॉट के साथ ही एक आयुध डिपो है। गनीमत रही कि ये आग आयुध डिपो की तरफ नहीं बढ़ी और बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां पास हजारों अवैध झुग्गियां बसी हुई हैं, जिसे प्रशासन हटाने में नाकाम साबित हो रहा है। इन झुग्गी झोपड़ियों में जमा किए गए कबाड़ के चलते यहां पर आगजनी की घटनाएं लगातार देखने को मिलती है लेकिन प्रशासन की मिलीभगत के चलते यह अवैध झुग्गियां अभी तक नहीं हट पाई।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK