Sun, May 4, 2025
Whatsapp

हिमाचल: कांग्रेस के 5 विधायकों के खिलाफ FIR, सदन से पहले ही किए जा चुके हैं निलंबित

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 27th 2021 11:15 AM -- Updated: February 27th 2021 12:44 PM
हिमाचल: कांग्रेस के 5 विधायकों के खिलाफ FIR, सदन से पहले ही किए जा चुके हैं निलंबित

हिमाचल: कांग्रेस के 5 विधायकों के खिलाफ FIR, सदन से पहले ही किए जा चुके हैं निलंबित

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान खूब हंगामा किया। वहीं विपक्ष पर राज्यपाल के साथ कथित तौर पर हाथापाई करने के आरोप भी लगी हैं। राज्यपाल के साथ कथित हाथापाई के आरोप में 5 कांग्रेस विधायकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। [caption id="attachment_478084" align="aligncenter" width="700"] कांग्रेस के पांच विधायकों के खिलाफ FIR, सदन से पहले ही किए जा चुके हैं निलंबित[/caption] इन विधायकों को पहले ही सदन की कार्यवाही से 20 मार्च तक निलंबित किया जा चुका है। इनमें विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री, विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, सतपाल रायजादा, विनय कुमार व हर्षवर्धन चौहान शामिल है। [caption id="attachment_478082" align="aligncenter" width="700"]FIR Against Five Congress MLA कांग्रेस के पांच विधायकों के खिलाफ FIR, सदन से पहले ही किए जा चुके हैं निलंबित[/caption] वहीं इस घटना को विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार सहित संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज व मुख्यमंत्री ने शर्मनाक करार दिया व इसकी निंदा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल के साथ इस प्रकार का व्यवहार निंदनीय है। हिमाचल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। सदन के अंदर लड़ाई लड़नी चाहिए राज्यपाल के साथ इस प्रकार का व्यवहार नहीं होना चाहिए था। यह भी पढ़ें- कुंडू के ठिकानों पर छापेमारी मामले में कृष्णपाल गुर्जर ने कही ये बात यह भी पढ़ें- हरियाणा में लव जिहाद पर लाया जाएगा विधेयक, सजा और जुर्माने का होगा प्रावधान! [caption id="attachment_478081" align="aligncenter" width="700"]FIR Against Five Congress MLA कांग्रेस के पांच विधायकों के खिलाफ FIR, सदन से पहले ही किए जा चुके हैं निलंबित[/caption] उन्होंने कहा कि विपक्ष आज खीज में था जिसके बाद उन्होंने इस प्रकार के कृत्य को अंजाम दिया। कांग्रेस की जमीन खिसक गई है जिससे निराश होकर वह परेशान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में हुए चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। विपक्ष के नेता अपनी मर्यादा भूल गए हैं। इस प्रकार की संस्कृति हिमाचल की नही हैं इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK