Thu, Jan 9, 2025
Whatsapp

बाबा का ढाबा विवाद: पैसों की धोखाधड़ी के मामले में यू-ट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ FIR दर्ज

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- November 07th 2020 01:02 PM
बाबा का ढाबा विवाद: पैसों की धोखाधड़ी के मामले में यू-ट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ FIR दर्ज

बाबा का ढाबा विवाद: पैसों की धोखाधड़ी के मामले में यू-ट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ FIR दर्ज

नई दिल्ली। बाबा का ढाबा के नाम पर पैसों की धोखाधड़ी के आरोप में दिल्ली पुलिस ने यू-ट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। यह FIR दिल्ली की मालवीय नगर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत दर्ज की है। इससे पहले बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने दिल्ली पुलिस को धोखाथड़ी की शिकायत दी थी। [caption id="attachment_447308" align="aligncenter" width="696"]FIR against YouTuber Gaurav Wasan बाबा का ढाबा विवाद: पैसों की धोखाधड़ी के मामले में यू-ट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ FIR दर्ज[/caption] बाबा का आरोप है कि गौरव वासन ने वीडियो पोस्ट कर जनता से अनुरोध किया कि वह उनकी आर्थिक रूप से मदद करने के लिए पैसे दान करें। बाबा के मुताबिक गौरव ने जानबूझकर केवल अपने और अपने परिवार के सदस्यों के बैंक विवरण दान के लिए साझा किए और भारी मात्रा में पैसा इकट्ठा किया। यह भी पढ़ें- फरवरी 2021 तक लॉंच हो सकती है कोविड-19 की वैक्सीन [caption id="attachment_447309" align="aligncenter" width="696"]FIR against YouTuber Gaurav Wasan बाबा का ढाबा विवाद: पैसों की धोखाधड़ी के मामले में यू-ट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ FIR दर्ज[/caption] गौर हो कि गौरव वासन वही शख्स है जिसने सबसे पहले बाबा का ढाबा पर जाकर वीडियो बनाया था जो बाद में वारयल हो गया। पिछले दिनों यू ट्यूब पर इसे लेकर कई वीडियो सामने आए, जिसमें आरोप लगाए गए कि गौरव वासन ने बाबा के साथ धोखाधड़ी की है। हालांकि गौरव वासन का कहना है कि उन्होंने किसी तरह की कोई धोखाधड़ी नहीं की है। यह भी पढ़ें- 80 हजार की रिश्वत लेते दो पुलिसकर्मी रंगे हाथों गिरफ्तार [caption id="attachment_447311" align="aligncenter" width="696"]FIR against YouTuber Gaurav Wasan बाबा का ढाबा विवाद: पैसों की धोखाधड़ी के मामले में यू-ट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ FIR दर्ज[/caption] बहरहाल पुलिस मामला दर्ज करने के बाद अब पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है। पुलिस जल्द ही गौरव वासन को पूछताछ के लिए बुला सकती है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK