पलवल में नेशनल हाईवे जाम करने पर किसानों के खिलाफ FIR
पलवल। (गुरदत्त गर्ग) देशव्यापी भारत बंद के दौरान गत 26 मार्च को पलवल में नेशनल हाईवे 19 जाम करने पर पलवल पुलिस ने 16 नामजद तथा 400-500 अन्य किसानों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
[caption id="attachment_484842" align="aligncenter" width="700"]
पलवल में नेशनल हाईवे जाम करने पर किसानों के खिलाफ FIR[/caption]
दरअसल संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पलवल में भी किसान नेताओं ने नेशनल हाईवे को करीब 4 घंटे के लिए जाम कर दिया था। पुलिस ने अब नेशनल हाईवे जाम करने के आरोप में कुछ प्रमुख किसान नेता तथा अन्य किसानों के खिलाफ नेशनल हाईवे एक्ट 8 बी,148,149, 86, 188, 283,353 आईपीसी के तहत मुकदमा नंबर 76 दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में 200 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाएगी भाजपा: अमित शाह
यह भी पढ़ें: ढासा बॉर्डर धरने पर किसानों ने मनाई विरोध की होली, जलाई कृषि कानून की प्रतियां
[caption id="attachment_484840" align="aligncenter" width="700"]
पलवल में नेशनल हाईवे जाम करने पर किसानों के खिलाफ FIR[/caption]
नामजद लोगों के नामों की घोषणा करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 13 लोग अकेले औरंगाबाद गांव के हैं, एक व्यक्ति जरौली गांव का है जिसे छोटा पहलवान के नाम से पहचाना जाता है। उन्होंने बताया कि औरंगाबाद गांव निवासी समुंदर सिंह, महेंद्र सिंह, जयराम, रघुवीर , होशियार, हरि सिंह आदि प्रमुख हैं।
[caption id="attachment_484839" align="aligncenter" width="700"]
पलवल में नेशनल हाईवे जाम करने पर किसानों के खिलाफ FIR[/caption]
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जाएगा। जनोली गांव निवासी छोटा पहलवान ने अपने आप को किसान नेता बताते हुए एंबुलेंस को रास्ता ना देकर एंबुलेंस के सामने अपना ट्रैक्टर अड़ा दिया था और पुलिसकर्मियों तथा ने सरकारी कर्मचारी के साथ बदतमीजी की थी।