Fri, Jan 10, 2025
Whatsapp

जमीन को लेकर भीड़ गए दो गुट, खूनी संघर्ष में 20 लोग घायल (Video)

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- June 02nd 2019 04:20 PM
जमीन को लेकर भीड़ गए दो गुट, खूनी संघर्ष में 20 लोग घायल (Video)

जमीन को लेकर भीड़ गए दो गुट, खूनी संघर्ष में 20 लोग घायल (Video)

पानीपत। (जयदीप राठी) पानीपत के गढ़ सरनाई गांव में उस वक्त दहशत का माहौल बन गया जब जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष तलवार लाठी-डंडे और बंदूक लेकर आपस मे भीड़ गए। खूनी संघर्ष में दोनों तरफ से गोलियां और तलवारें चली। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के 20 लोग घायल हो गए। दो लोगों को गोली लगने की भी सूचना है। [caption id="attachment_302663" align="aligncenter" width="700"]Panipat Fight 3 जमीन को लेकर भीड़ गए दो गुट, खूनी संघर्ष में 20 लोग घायल[/caption] दरअसल गांव गढ़ सरनाई में बलविंदर और गुरदीप के परिवार में पिछले कुछ दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था। उसी को लेकर जब दोनों पक्ष खेत में पहुंचे तो एक दूसरे पर लाठी-डंडे, तलवारे और पिस्तौल लेकर टूट पड़े। [caption id="attachment_302662" align="aligncenter" width="700"]Panipat Fight 2 जमीन को लेकर भीड़ गए दो गुट, खूनी संघर्ष में 20 लोग घायल[/caption] घटना में घायल हुए लोगों को पानीपत के सरकारी अस्पताल में लाया गया। 10 घायलों को सीरियस कंडीशन देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। यह भी पढ़ेंइनेलो के गढ़ में ही ओपी चौटाला का विरोध, फूंका पुतला


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK