Sun, Apr 13, 2025
Whatsapp

सरकारी अस्पताल में गुंडागर्दी का नंगा नाच, मरीजों में फैली दहशत (Video)

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- March 08th 2019 12:11 PM -- Updated: March 08th 2019 07:09 PM
सरकारी अस्पताल में गुंडागर्दी का नंगा नाच, मरीजों में फैली दहशत (Video)

सरकारी अस्पताल में गुंडागर्दी का नंगा नाच, मरीजों में फैली दहशत (Video)

कुरुक्षेत्र। (अशोक यादव) धर्मनगरी कुरुक्षेत्र का सरकारी हॉस्पिटल एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार सरकारी हॉस्पिटल में देर शाम दो गुट झगड़े का मेडिकल करवाने पहुंचे थे जिसमें किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते हॉस्पिटल एक जंग के मैदान में बदल गया। [caption id="attachment_266545" align="aligncenter" width="700"]Fight दबंगों ने अस्पताल में जमकर उत्पात मचाया, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया[/caption] सीसीटीवी की तस्वीरों से साफ है कि आपस में झगड़ रहे इन लोगों को ना तो कानून का खौफ है और ना ही सरकारी हॉस्पिटल के मरीजों का ख्याल। [caption id="attachment_266544" align="aligncenter" width="700"]Police पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है[/caption] यह दोनों पक्ष फतेहपुर गांव से एक झगड़े के बाद मेडिकल करवाने पहुंचे थे जिसके बाद इनका यहां हॉस्पिटल में भी झगड़ा हो गया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है अब आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है। यह भी पढ़ें : सोनीपत के खांडा गांव में युवक की पीट-पीटकर हत्या, गाड़ी से बरामद हुआ शव


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK