Fri, Jan 24, 2025
Whatsapp

हरियाणा में लगेगा संस्कृति और प्रगति का गौरव मेला , PTC NEWS के साथ दुनिया देखेगी हरियाणावी संस्कृति की झलक

तीन दिवसीय हरियाणा गौरव मेले का आयोजन होने जा रहा है। स्थानीय महावीर स्टेडियम में हरियाणा गौरव मेला 7 से 9 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। मेले में विभिन्न अवार्ड देकर प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान हरियाणवी तथा पंजाबी कलाकार प्रस्तुतियां भी देंगे।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- March 13th 2023 05:28 PM -- Updated: March 13th 2023 05:50 PM
हरियाणा में लगेगा संस्कृति और प्रगति का गौरव मेला , PTC NEWS के साथ दुनिया देखेगी हरियाणावी संस्कृति की झलक

हरियाणा में लगेगा संस्कृति और प्रगति का गौरव मेला , PTC NEWS के साथ दुनिया देखेगी हरियाणावी संस्कृति की झलक

ब्यूरो: हिसारः स्थानीय महावीर स्टेडियम में हरियाणा गौरव मेला 7 से 9 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। मेले के पहले दिन हरियाणा कृषि सम्मान, दूसरे दिन हरियाणा संगीत सम्मान और तीसरे दिन हरियाणा गौरव सम्मान अवार्ड देकर प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। 


मेले में देश के प्रसिद्ध लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुतियां दी जाएंगी। हरियाणा गौरव मेले के आयोजन से जुड़ी तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडिया कॉन्फ्रेंस सभागार में उपायुक्त उत्तम सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रचार सलाहकार तरुण भंडारी, क्रॉस मीडिया के अध्यक्ष रविंद्र नारायण उपस्थित रहे। उपायुक्त ने नगराधीश राजेश को मेले के प्रचार-प्रसार के शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, प्रवेश द्वारा पर फ्लैक्स लगवाने तथा सड़क मार्ग की मरम्मत तथा पार्किंग के लिए समुचित प्रबंध करने की हिदायत दी। उपायुक्त को मुख्यमंत्री के प्रचार सलाहकार तरुण भंडारी ने बताया कि मेले में राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देते के लिए अनेक स्टालें लगाई जाएंगी।

मेले में विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ, जिनमें हांसी के पेड़े व कांजी के बड़े, गोहाना की मशहूर जलेबी, पंडूरी की मशहूर फिरनी, मशहूर गोल गप्पे, टिक्की सहित अन्य पदार्थों की भी स्टालें लगाई जाएंगी। मेले में आकर्षक प्रवेश द्वार तथा सैल्फी प्वाइंट भी बनाएं जाएंगे।  

उपायुक्त ने बताया कि तीन दिवसीय इस मेले में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, सांसद बृजेंद्र सिंह सहित केंद्रीय मंत्री भी शिरकत करेंगे। मेले का समय सुबह 10 बजे से सायं 10 बजे तक रहेगा।

मेला स्थल पूरी तरह से वातानुकूलित रहेगा। मेले में हिंदी आंदोलन, स्वतंत्रता सेनानियों सहित शिक्षा, खेलकूद, गायन, मेडिकल, औद्योगिक सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाने वाले महान विभूति को अवार्ड एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर मशहूर पंजाबी सिंगर कप्तान लाडी, सतीश वासने, हरीश भट्टड्ढ, सौरव दीक्षित, संदीप सैनी, अनुभव नाथ आदि मौजूद रहे।  

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK