Sat, Apr 5, 2025
Whatsapp

दर्दनाक हादसा, बेटे को करंट लगा तो बचाने गया पिता भी चपेट में आया

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 03rd 2021 09:17 AM
दर्दनाक हादसा, बेटे को करंट लगा तो बचाने गया पिता भी चपेट में आया

दर्दनाक हादसा, बेटे को करंट लगा तो बचाने गया पिता भी चपेट में आया

लखनऊ। पानी की मोटर में करंट आ जाने से पिता और पुत्र की मौत हो गई। घटना उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र की है। यहां एक युवक रात को घर में लगी पानी की मोटर चलाने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गया [caption id="attachment_462951" align="aligncenter" width="700"]Father Son Died दर्दनाक हादसा, बेटे को करंट लगा तो बचाने गया पिता भी चपेट में आया[/caption] वहीं बेटे की चीख पुकार सुनकर कुछ दूरी पर बैठे उसके पिता मदद के लिए पहुंचे तो उन्हें भी करंट लग गया। बाद में दोनों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल में उनकी मौत हो गई। [caption id="attachment_462950" align="aligncenter" width="700"]Father Son Died दर्दनाक हादसा, बेटे को करंट लगा तो बचाने गया पिता भी चपेट में आया[/caption] बहरहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस कानून के मुताबिक आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है। यह भी पढ़ें- पानीपत में ऑनर किलिंग का मामला, चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर युवक की हत्या यह भी पढ़ें- पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी, हरकत में पंजाब पुलिस

[caption id="attachment_462953" align="aligncenter" width="700"]Father Son Died दर्दनाक हादसा, बेटे को करंट लगा तो बचाने गया पिता भी चपेट में आया[/caption]
पिता-पुत्र की मौत होने से पूरे परिवार में शोक का माहौल है। गांव के लोग शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने उनके घर पहुंच रहे हैं।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK