श्री फतेहगढ़ साहिब शहीदी जोड़ मेला, आज निकाला गया विशाल नगर कीर्तन
श्री फतेहगढ़ साहिब। श्री फतेहगढ़ साहिब में शहीदी जोड़ मेला में देश-विदेश से संगत पहुंच रही है। आज सुबह साढ़े आठ बजे श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए और उसके बाद 9 बजे के करीब गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब से विशाल नगर कीर्तन रवाना किया गया। यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री ज्योति स्वरूप साहिब आकर संपन्न होगा।
[caption id="attachment_373763" align="alignleft" width="300"] श्री फतेहगढ़ साहिब शहीदी जोड़ मेला, आज निकाला गया विशाल नगर कीर्तन[/caption]
गौर हो कि यह मेला सिख कौम के लिए परिवार कुर्बान करने वाले दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी जी की शहादत को समर्पित है। कड़ाके की ठंड के बीच शहीदों को नमन करने के लिए लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ਫ਼ਤਹਿਗੜ੍ਹ ਸਾਹਿਬ ਵਿਖੇ ਛੋਟੇ ਸਾਹਿਬਜ਼ਾਦਿਆਂ ਤੇ ਮਾਤਾ ਗੁਜਰੀ ਜੀ ਦੀ ਯਾਦ ‘ਚ ਸ਼ਹੀਦੀ ਜੋੜ ਮੇਲੇ ਦੇ ਆਖ਼ਰੀ ਦਿਨ ਸਜਾਇਆ ਜਾ ਰਿਹੈ ਨਗਰ ਕੀਰਤਨ
---PTC NEWS---