किसानों के प्रदर्शन का 43वां दिन, आज ट्रैक्टर रैली निकाल सरकार को चेताया
नई दिल्ली। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन का आज 43वां दिन है। किसान लगातार कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली बॉर्डर पर अपने हक की लड़ाई पर डटा हुआ है। अभी भी सरकार किसानों की मांगे मानने को तैयार नहीं है। ऐसे में किसान आगामी आंदोलन की रुपरेखा बनाने में जुटे हुए हैं। इस बीच आज किसानों ने ट्रैक्टर मार्च का ऐलान किया है। [caption id="attachment_464098" align="aligncenter" width="700"] किसानों के प्रदर्शन का 43वां दिन, आज ट्रैक्टर रैली निकाल सरकार को चेताया[/caption] यह भी पढ़ें- पंजाब में 5वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 7 जनवरी से दोबारा खुलेंगे स्कूल टिकरी बॉर्डर से किसानों का ट्रैक्टर मार्च शुरू हो गया है। यहां से किसान सिंघु बॉर्डर की तरफ रवाना हो गए हैं। ट्रैक्टरों का काफिला सिंघु बॉर्डर से केएमपी होते हुए टिकरी बॉर्डर की तरफ आएगा। आंदोलनकारी किसानों का कहना है कि ये मार्च 26 जनवरी की परेड की तैयारी के लिए आयोजित किया जा रहा है। [caption id="attachment_464097" align="aligncenter" width="700"] किसानों के प्रदर्शन का 43वां दिन, आज ट्रैक्टर रैली निकाल सरकार को चेताया[/caption] यह भी पढ़ें- काम के पैसे मांगे तो मालकिन ने कर दी नौकरानी की पिटाई वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ट्रैक्टर रैली 26 जनवरी की तैयारी है। हमारा रूट यहां से डासना है उसके बाद अलीगढ़ रोड पर हम रुकेंगे वहां लंगर होगा फिर वहां से हम वापस आएंगे और नोएडा वाले ट्रैक्टर पलवल तक जाएंगे।हम सरकार को समझाने के लिए ये कर रहे हैं। [caption id="attachment_464099" align="aligncenter" width="700"] किसानों के प्रदर्शन का 43वां दिन, आज ट्रैक्टर रैली निकाल सरकार को चेताया[/caption] किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए जगह-जगह भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। यातायात को सुचारू रखने के लिए भी अतिरिक्त पुलिसबल लगाया गया है।