Wed, Dec 25, 2024
Whatsapp

VIDEO: किसानों ने सीएम खट्टर को दिखाए काले झंडे, काफिले पर फंके डंडे

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 22nd 2020 04:30 PM -- Updated: December 22nd 2020 04:34 PM
VIDEO: किसानों ने सीएम खट्टर को दिखाए काले झंडे, काफिले पर फंके डंडे

VIDEO: किसानों ने सीएम खट्टर को दिखाए काले झंडे, काफिले पर फंके डंडे

अंबाला। अंबाला पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को किसानों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। किसानों ने सीएम खट्टर को काले झंडे दिखाए और सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की।   हालांकि पहले किसान शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पुलिस मुख्यमंत्री को दूसरे रास्ते से निकालने की कोशिश कर रही थी। इससे भड़के किसानों ने काफिले की गाड़ियों पर डंडे मारने शुरू कर दिए। यह भी पढ़ें- रिलायंस के पेट्रोल पंप पर किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना किसानों का प्रदर्शन इस कदर हावी था कि मुख्यमंत्री के काफिले को यू टर्न लेकर वापिस जाना पड़ा। वहीं मुख्यमंत्री के काफिले के आगे अड़े किसानों को हटाने के लिए पुलिस ने किसानों के साथ जमकर धक्का मुक्की भी की। मुख्यमंत्री अंबाला नगर निगम चुनावों में भाजपा नेताओं के पक्ष में प्रचार करने आ रहे थे। किसानों के विरोध के बीच सुरक्षाकर्मियों ने सीएम के काफिले को बड़ी मशक्कत से वहां से निकाला।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK