आज और कल मंडी में गेहूं लेकर ना पहुंचे किसान, 19 अप्रैल से सुचारू होगी खरीद
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार की तरफ से किसानों से आग्रह किया गया है कि किसान शनिवार (17 अप्रैल, 2021) और रविवार (18 अप्रैल, 2021) को मंडियों में गेहूं लेकर न आएं। इन दोनों दिनों में गेहूं की खरीद नहीं करने का निर्णय लिया गया है। सरकार ने किसानों से सहयोग करने की अपील की है ताकि इन दो दिनों में मंडियों से उठान का कार्य तेजी से किया जा सके। इनके बाद 19 अप्रैल से गेहूं की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से पूर्व की भांति जारी रहेगी।
[caption id="attachment_489891" align="aligncenter" width="700"]
आज और कल मंडी में गेहूं लेकर ना पहुंचे किसान, 19 अप्रैल से सुचारू होगी खरीद[/caption]
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी गेहूं की खरीद कोरोना के साए में ही हो रही है। इस बार भी प्रदेश सरकार की ओर से मंडियों व खरीद केंद्रों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं मंडियों में आना है, आधे से ज्यादा यानी लगभग 50 लाख मीट्रिक टन मंडियों में आ चुका है।
इसमें से 40 लाख मीट्रिक टन की खरीद की जा चुकी है और 25 लाख मीट्रिक टन का उठान हो चुका है। उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्तों को अधिकार दिए हुए हैं कि ट्रांसपोर्टर यदि अनाज का उठान करने में असमर्थमता जाहिर करता है तो उठान के लिए अलग से व्यवस्था करें, लेकिन मंडियों में अनाज इकट्ठा न होने दें।
[caption id="attachment_489893" align="aligncenter" width="700"]
आज और कल मंडी में गेहूं लेकर ना पहुंचे किसान, 19 अप्रैल से सुचारू होगी खरीद[/caption]
मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जिस मंडी में अनाज ज्यादा आ चुका है, वहां किसान 2 दिन के बाद अनाज लेकर आएं। इसमें किसानों और प्रशासन दोनों को सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश सरकार ने किसानों के खातों में 72 घंटों के अंदर-अंदर सीधा भगुतान करने का निर्णय लिया है।