Sun, Nov 17, 2024
Whatsapp

आज किसानों का रेल रोको आंदोलन, जानिए हरियाणा में कहां-कहां किसान रोकेंगे ट्रेनें?

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 18th 2021 09:51 AM
आज किसानों का रेल रोको आंदोलन, जानिए हरियाणा में कहां-कहां किसान रोकेंगे ट्रेनें?

आज किसानों का रेल रोको आंदोलन, जानिए हरियाणा में कहां-कहां किसान रोकेंगे ट्रेनें?

चंडीगढ़। कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन को और बल देने के लिए आज किसान देशभर में रेल रोको आंदोलन करने जा रहे हैं। इस दौरान 12 बजे से लेकर 4 बजे तक रेल रोकी जाएगी। संयुक्त किसान मोर्चा ने रेल रोकने के लिए कई प्वाइंट बनाए हैं। साथ ही किसानों को हिदायत दी है कि इस दौरान शरारती तत्वों को आंदोलन में शामिल ना होने दें। [caption id="attachment_475819" align="aligncenter" width="700"]Farmers Protest Indian Railways आज किसानों का रेल रोको आंदोलन, जानिए हरियाणा में कहां-कहां किसान रोकेंगे ट्रेनें?[/caption] हरियाणा में कहां-कहां रोकी जाएगी ट्रेन?

  • किसान दिल्ली-अमृतसर रेलवे ट्रैक को शाहपुर गांव में ब्लॉक करेंगे।
  • जींद में बरसोला, नरवाना, जुलाना और सफीदो में रेल रोकने का प्लान।
  • कैथल और कुरुक्षेत्र के किसान कुरुक्षेत्र जंक्शन पर रोकेंगे ट्रेन।
[caption id="attachment_475820" align="aligncenter" width="696"]Farmers Protest Indian Railways आज किसानों का रेल रोको आंदोलन, जानिए हरियाणा में कहां-कहां किसान रोकेंगे ट्रेनें?[/caption] वहीं रेलवे अधिकारियों आंदोलन के मद्देनजर गाड़ियों को जंक्शन पर ही ठहराव करवाने का निर्णय लिया है। रेलवे जिला प्रशासन और सुरक्षा बलों के साथ लगातार संपर्क में रहेगा। हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए रेलवे ने एक कंट्रोल रूम तैयार किया है। रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए हैं। जानकारी देते हुए रेल अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त RPF की टीमें तैनात की गई है जो निरंतर लोकल प्रशासन के संपर्क में है। यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के दौरे पर विदेशी राजनयिक, जमीनी हकीकत का ले रहे जायजा यह भी पढ़ें- 22 फरवरी से अब बिना रिजर्वेशन के भी ट्रेन में कर सकेंगे सफर [caption id="attachment_475821" align="aligncenter" width="696"]Farmers Protest Indian Railways आज किसानों का रेल रोको आंदोलन, जानिए हरियाणा में कहां-कहां किसान रोकेंगे ट्रेनें?[/caption] किसानों का दावा है कि वो रेलवे की संपत्ति को छुएंगे नहीं और ना शान्ति भंग करेंगे लेकिन किसानों के बीच में घुसकर किसी ने शरारत की तो किसान उसे नहीं बख्शेंगे। किसानों ने बताया कि हजारों किसान रेल रोको आंदोलन में भाग लेंगे और सरकार को कड़ा संदेश देंगे।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK