Sun, Nov 24, 2024
Whatsapp

कड़ाके की ठंड के बीच किसानों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 23rd 2020 10:27 AM
कड़ाके की ठंड के बीच किसानों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

कड़ाके की ठंड के बीच किसानों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

बहादुरगढ़। राष्ट्रीय किसान दिवस पर टीकरी बॉर्डर पर युवा किसानों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। पहले एक युवा किसान लखविंदर ने कपड़े उतार कर प्रदर्शन शुरू किया था। अब लगातार कपड़े उतार कर प्रदर्शन करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। किसानों ने टिकरी बॉर्डर से बाईपास तक अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। [caption id="attachment_460149" align="aligncenter" width="700"]Farmers half naked protest कड़ाके की ठंड के बीच किसानों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन[/caption] किसानों का कहना है कि तीनों कृषि कानूनों के रदद् होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सड़कों पर आतंकवादी और खालिस्तानी नहीं, किसान बैठे हैं। आतंकवादी होते तो दूसरों का नुकसान करते, जबकि किसान खुद को कष्ट दे रहा है। यह भी पढ़ें- SYL की खुदाई हेतु किसान उठाए कस्सी, सरकार देगी साथ: ओपी धनखड़ [caption id="attachment_460150" align="aligncenter" width="700"]Farmers half naked protest कड़ाके की ठंड के बीच किसानों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन[/caption] गौर हो कि किसान पिछले कई दिनों से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। आए दिन हजारों किसान प्रदर्शन से जुड़ रहे हैं। ऐसे में सरकार पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। यह भी पढ़ें- रिलायंस के पेट्रोल पंप पर किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना [caption id="attachment_460148" align="aligncenter" width="700"]Farmers half naked protest कड़ाके की ठंड के बीच किसानों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन[/caption] इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि किसान दिवस पर मैं देश के सभी अन्नदाताओं का अभिनंदन करता हूँ। उन्होंने देश को खाद्य सुरक्षा का कवच प्रदान किया है। कृषि क़ानूनों को लेकर कुछ किसान आंदोलनरत हैं। सरकार उनसे पूरी संवेदनशीलता के साथ बात कर रही है। मैं आशा करता हूँ कि वे जल्द अपने आंदोलन को वापिस लेगें।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK