धान की सरकारी खरीद की मांग को लेकर किसानों का धरना जारी, ट्रैक्टर से हाईवे को किया जाम
कुरुक्षेत्र/अशोक यादव: हरियाणा में धान की सरकारी खरीद शुरू ना होने से गुस्साए किसानों का दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे-44 पर धरना-प्रदर्शन जारी है। शाहबाद के शहीद उधम सिंह चौक पर बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर पहुंचे किसानों की ओर से हाईवे जाम करने को कई घंटे बीत चुके हैं, इस दौरान किसानों और प्रशासन के बीच कई दौर की मीटिंग भी हुई, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकला है।
वहीं, किसानों के हाईवे जाम होने की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। उधर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि धान की खरीद ना होने के चलते किसानों को भारी नुकसान हो रहा है, किसानों की धान फसल तैयार है, लेकिन खरीद ना होने के चलते बारिश के कारण धान की फसल खराब हो रही है, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है।
गुरनाम चढूनी ने प्रशासन और सरकार को चेतावनी दी है कि जब तक धान की सरकारी खरीद शुरू नहीं होगी, तब तक किसान हाईवे जाम रखेंगे और धरना-प्रदर्शन यूं ही जारी रहेगा।
वहीं, कुरुक्षेत्र में धान की सरकारी खरीद शुरू करने की मांग को लेकर किसानों की ओर से जीटी रोड जाम पर एसडीएम कपिल शर्मा ने कहा कि किसानों के साथ 3-4 दौर की बातचीत हुई है, उच्च अधिकारियों को सारा मामला बता दिया गया है। कुछेक मुद्दे अभी ऐसे हैं जिन पर किसानों का गतिरोध है, लेकिन बातचीत का दौर लगातार किसानों से जारी है। वहीं एसडीएम ने कहा कि जीटी रोड खाली करने को लेकर किसानों से अपील की गई है, क्योंकि जाम के कारण आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उधर किसानों के जीटी रोड जाम करने के कारण नेशनल हाईवे पर जगह-जगह गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। वहीं जाम की स्थिति से निपटने के लिए अंबाला ट्रैफिक पुलिस ने भी ट्रैफिक को डायवर्ट किया है। अंबाला ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज ने बताया कि अंबाला से दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक को कई रूट से डायवर्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली जाने वाले वाहनों के लिए अंबाला टोल से हिसार रोड-अंबाला सिटी से हिसार रोड और मोहड़ा से वाया साहा की ओर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है।
अंबाला ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज ने बताया कि रूट डायवर्ट करने और शाहबाद की ओर ट्रैफिक ना बढ़ाने को लेकर जिला एसपी की ओर से आदेश जारी हुए हैं, जिसका पालन किया जा रहा है।