Fri, Apr 25, 2025
Whatsapp

आज फिर होगी किसानों और सरकार के बीच बातचीत, क्या बन पाएगी सहमति?

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 20th 2021 10:31 AM
आज फिर होगी किसानों और सरकार के बीच बातचीत, क्या बन पाएगी सहमति?

आज फिर होगी किसानों और सरकार के बीच बातचीत, क्या बन पाएगी सहमति?

नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर एक बार फिर आज किसानों और सरकार के बीच वार्ता होने जा रही है। हालांकि पहले यह वार्ता मंगलवार को होनी थी लेकिन यह वार्ता आज के लिए टल गई थी। केंद्र सरकार ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए वार्ता को एक दिन के लिए टाल दिया था। [caption id="attachment_467682" align="aligncenter" width="700"]Centre Farmers Meeting आज फिर होगी किसानों और सरकार के बीच बातचीत, क्या बन पाएगी सहमति?[/caption] यह भी पढ़ें- टैक्स चोरी रोकने के लिए डिप्टी सीएम ने स्पेशल टीम बनाने के दिए निर्देश यह भी पढ़ें- DRDO ने मोटर बाइक एम्बुलेंस ‘रक्षिता’ CRPF को सौंपी, जानिए क्या हैं खासियतें? किसानों और सरकार की बैठक दोपहर दो बजे से दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में होगी। इस बैठक से किसानों को कम ही उम्मीद है कि इस वार्ता में कोई हल निकल पाएगा क्योंकि किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं जबकि सरकार इन कानूनों में संशोधन को तैयार है। ऐसे में कैसे किसानों और सरकार के बीच सहमति बनती है, इस बारे फिलहाल ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता। [caption id="attachment_467685" align="aligncenter" width="700"]Centre Farmers Meeting आज फिर होगी किसानों और सरकार के बीच बातचीत, क्या बन पाएगी सहमति?[/caption] गौर हो कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। किसान पिछले 55 दिन से दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। कड़ाके की ठंड में भी किसानों के हौंसले कम नहीं हुए हैं। [caption id="attachment_467683" align="aligncenter" width="700"]Centre Farmers Meeting आज फिर होगी किसानों और सरकार के बीच बातचीत, क्या बन पाएगी सहमति?[/caption] आज सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती भी है। कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गुरु गोविंद सिंह के 'प्रकाश पर्व' पर दिल्ली बॉर्डर पर अरदास की।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK