Thu, Nov 28, 2024
Whatsapp

मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत, कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग दोहराई

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 05th 2021 02:16 PM
मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत, कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग दोहराई

मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत, कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग दोहराई

लखनऊ। मुजफ्फरनगर में रविवार को आयोजित किसान महापंचायत में किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा। पंजाब, हरियाणा और देश के अन्य राज्यों के किसानों ने भारी संख्या में इस महापंचायत में हिस्सा लिया। इस दौरान विभिन्न किसान यूनियनों के नताओं ने किसानों को संबोधित किया और तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की अपनी मांग दोहराई। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, "ये महापंचायत पूरे देश में होगा। हमें देश बिकने से बचाना है। हमारी मांग रहेगी कि देश, किसान, व्यापार और युवा बचे।" यह भी पढ़ें- भारत को मिला एक और गोल्ड, पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने एसएल-3 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता यह भी पढ़ें- पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने पास की 10वीं की परीक्षा, अंग्रेजी विषय में 88 नंबर किए हासिल वहीं एक महिला किसान ने बताया,"हम यहां 3 क़ानूनों को वापस कराने के लिए इकट्ठा हुए हैं। PM से हमारा अनुराध है कि इस आंदोलन को 9 महीने हो गए हैं इससे और न बढ़ाएं तथा 3 क़ानूनों को वापस लें।" बता दें कि मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सैकड़ों की संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा शराब की दुकानें बंद रखी गई हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK