किसानों ने सीएम, डिप्टी सीएम सहित विधायक का पुतला फूंका
फतेहाबाद। अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सरकार का समर्थन करने वाले विधायकों के खिलाफ किसानों का रोष लगातार जारी है। आज भी किसानों के द्वारा फतेहाबाद के रतिया इलाके में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व रतिया के बीजेपी विधायक लक्ष्मण नापा का पुतला जलाकर रोष जाहिर किया गया।
किसानों का कहना था कि आम जनता ने विधायकों को वोट दिए लेकिन जब आम जनता का पक्ष लेने का वक्त आया तो विधानसभा में विधायकों ने जनता का पक्ष नहीं लिया। इसी के विरोध में अब किसान लगातार जिला स्तर पर विधायकों का पुतला जलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- हरियाणा की वित्तीय स्थिति पर बोले अभय- प्रदेश में जन्म लेने वाला हर बच्चा 1 लाख का कर्जदार
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी 28 को करेंगे मन की बात, लोगों से मांगे सुझाव
[caption id="attachment_481681" align="aligncenter" width="700"]
किसानों ने सीएम, डिप्टी सीएम सहित विधायक का पुतला फूंका[/caption]
किसान नेता जरनैल सिंह ने बताया कि आज किसान आंदोलन को 110 दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन सरकार की ओर से कृषि कानून को लेकर कोई सुनवाई नहीं की जा रही। इसके चलते साथ जिला स्तर पर विधायकों का पुतला जला रहे हैं और रोष प्रदर्शन कर रहे हैं।
[caption id="attachment_481680" align="aligncenter" width="700"]
किसानों ने सीएम, डिप्टी सीएम सहित विधायक का पुतला फूंका[/caption]
गौरतलब है कि किसान तीन नए कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर आंदोलनरत है। किसान कानून वापसी पर अड़े हैं जबकि सरकार इन कानूनों को वापस लेने के लिए तैयार नहीं दिख रही है। इसी के चलते आंदोलन लंबा खिंचता जा रहा है।