Thu, Dec 26, 2024
Whatsapp

पुलिस के प्रबंध फेल! बॉर्डर पर बैरिकेड तोड़ दिल्ली के लिए निकले पंजाब के किसान

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- November 26th 2020 02:54 PM -- Updated: November 26th 2020 02:56 PM
पुलिस के प्रबंध फेल! बॉर्डर पर बैरिकेड तोड़ दिल्ली के लिए निकले पंजाब के किसान

पुलिस के प्रबंध फेल! बॉर्डर पर बैरिकेड तोड़ दिल्ली के लिए निकले पंजाब के किसान

चंडीगढ़। पुलिस के तमाम प्रबंध किसानों के सामने फेल होते दिखे! बॉर्डर पर बैरिकेड लगाकर किसानों को रोकने का दम भरने वाली पुलिस किसानों की भारी तादाद के सामने अमसर्थ नजर आई। पंजाब के किसान कई जगह बैरिकेड्स तोड़ते हुए दिल्ली के लिए निकल गए। हालांकि अभी भी किसानों को कई नाकों और बैरियरों से गुजरना है। [caption id="attachment_452665" align="aligncenter" width="750"]Farmer March to Delhi पुलिस के प्रबंध फेल! बॉर्डर पर बैरिकेड तोड़ हरियाणा के रास्ते दिल्ली के लिए निकले किसान[/caption] अंबाला की बात करें तो यहां पर किसानों के आगे पुलिस की एक ना चली! पंजाब से हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे हजारों किसानों को मुट्ठी भर पुलिस कर्मियों ने लगभग दोपहर 12 बजे तक रोके रखा। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। यह भी पढ़ें- पंजाब में नाइट कर्फ्यू, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिए आदेश [caption id="attachment_452667" align="aligncenter" width="750"]Farmer March to Delhi पुलिस के प्रबंध फेल! बॉर्डर पर बैरिकेड तोड़ हरियाणा के रास्ते दिल्ली के लिए निकले किसान[/caption] इसके इलावा पुलिस ने हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर भारी भारी वाहन खड़े करके किसानों का रास्ता अवरुद्ध करने की कोशिश की लेकिन किसानों को नहीं रोक पाए। अंबाला प्रशासन की माने तो किसानों को इतनी भारी भीड़ को रोकना संभव नहीं था क्योंकि किसान अपने साथ क्रेने ले कर आये थे। उपायुक्त अंबाला ने बताया कि उन्होंने चार अलग-अलग जगह बैरिकेडिंग की है। अभी वो पहली जगह को ही पार कर पाए हैं। यह भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड में किसानों पर पानी की बौछारें, किसानों और पुलिस में बढ़ा टकराव [caption id="attachment_452668" align="aligncenter" width="750"]Farmer March to Delhi पुलिस के प्रबंध फेल! बॉर्डर पर बैरिकेड तोड़ हरियाणा के रास्ते दिल्ली के लिए निकले किसान[/caption] उधर कुरुक्षेत्र के पिहोवा उपमंडल में हरियाणा-पंजाब बॉर्डर ट्यूकर के पास पंजाब के किसान भारी संख्या में इकट्ठे हुए और उन्होंने उग्र होकर बैरिकेड तोड़ दिया है और हरियाणा की सीमा में प्रवेश कर लिया है। पुलिस ने किसानों पर वाटर कैनन भी चलाई लेकिन फिर भी स्थिति नियंत्रण में नहीं हुई। करनाल में किसानों पर पानी की बौछारे हुईं लेकिन किसान टस से मस नहीं हुए और ट्रकों और बेरिगेड हटाते हुए दिल्ली की तरफ बड़ गए।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK