हांसी में किसानों ने अर्ध नग्न होकर किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
हिसार। प्रदेश के किसानों ने कर्ज माफ करने की मांग को लेकर हांसी में अर्ध नग्न होकर प्रदर्शन किया। भाजपा सरकार को उसका चुनावी घोषणा पत्र याद दिलाने के लिए किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकार नारेबाजी की और शहर में नारेबाजी करते हुए अर्ध नग्न होकर सड़कों पर उतर आए। किसान नेताओं ने कहा कि वह पीएम मोदी का हरियाणा आगमन पर विरोध करते हैं।
[caption id="attachment_255506" align="aligncenter" width="700"] किसान नेता सुरेश कोथ ने कहा किसानों की समस्याओं से भाजपा सरकार ने मोह मोड़ लिया है[/caption]
आमरण अनशन पर बैठे किसान संघर्ष समिति के नेता सुरेश कोथ ने कहा कि भाजपा सरकार में मंत्री सत्ता में आने से पहले अर्ध नग्न होकर किसानों की मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करते थे। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं से भाजपा सरकार ने मोह मोड़ लिया है व सत्ता के गुमान में किसानों की मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है।
[caption id="attachment_255504" align="aligncenter" width="700"]
सत्ता में आते ही किसानों से किया वायदा भूल गई सरकार : गुरनाम सिंह चडुनी[/caption]
वहीं अखिल भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चडुनी ने कहा कि सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का वादा किया था जिसे सत्ता में आते ही भूल गई है। उन्होंने कहा कि वह भाजपा सरकार का कड़ा विरोध करते हैं और सरकार के खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें : एक दिन की हड़ताल पर गए हरियाणा के वकील, ये हैं मांगें