किसानों ने भारत बंद की बनाई रणनीति, सरकार पर लगाए ये आरोप
रोहतक। (अंकुर सैनी) कृषि अध्यादेशों को वापस कराने को लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में रोहतक में अखिल भारतीय किसान सभा व भारतीय किसान यूनियन की आज बैठक हुई। जिला अध्यक्ष प्रीत सिंह ने बताया कि इस बार 25 तारीख को आन्दोलन और तेज़ होगा व पूर्ण रूप से भारत बंद रहेगा। किसान नेताओं ने कहा कि रणनीति तय कर अलग-अलग नाकों पर किसान धरने पर बैठेंगे और रोड जाम करेंगे। बस हो या रेल गाड़ी किसी को जाने नहीं दिया जायेगा। शहर में भी सब कुछ बंद करने का प्रयास किया जायेगा। यह भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस ने दबोचे दो ईनामी मोस्ट वांटेड अपराधी यह भी पढ़ें: कृषि विधेयकों को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने किया चक्का जाम का ऐलान वहीं गत दिवस बढ़ाए गए समर्थन मूल्यों पर भी उन्होंने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि गेहूं पर सिर्फ 50 रुपए बढ़ाने से काम नहीं चलेगा क्योंकि डीजल आज 75 रुपए पार है। दवाई के महंगे दामों पर प्राइवेट कंपनियां किसानों को लूट रही हैं। केन्द्र के इस झूठे तोहफ़े के कोई मायने नहीं है। किसानों के मुताबिक इस तरीके से ना तो फसल की दोगुनी पैदावार होगी और न ही दोगुनी आय। उन्होंने कहा कि सरकार लठ के बल पर कानून पास कराने पर तुली हुई है जोकि धोखा है।