राकेश टिकैत को आंदोलन में आकर गोली मारने की धमकी
गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को गाजीपुर आंदोलन में आकर गोली मारने की धमकी दी गई है। इस बारे भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। [caption id="attachment_473031" align="aligncenter" width="700"] राकेश टिकैत को आंदोलन में आकर गोली मारने की धमकी[/caption] शिकायत में बताया गया है कि भाकियू कार्यकर्ताओं को किसी सिरफिरे लड़के की वीडियो प्राप्त हो रही है जिसमें एक विशेष जाति बिरादरी समुदाय का हवाला देते हुए समस्त जाट जाति बिरादरी को भद्दी गालियों के साथ चुनोतियां दी जा रही हैं। [caption id="attachment_473030" align="aligncenter" width="700"] राकेश टिकैत को आंदोलन में आकर गोली मारने की धमकी[/caption] साथ ही राकेश टिकैत को भी भद्दी गालियों के साथ गाजीपुर बॉर्डर पर आकर गोली मारने की धमकी दी है और आंदोलन खत्म करने की धमकी दी है। किसान यूनियन ने इस बारे लिखित शिकायती पत्र कौशाम्बी थाने में दिए थे। लेकिन अभी तक की सूचना के मुताबिक शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यह भी पढ़ें- चरखी दादरी में किसानों की महापंचायत, किसान नेताओं ने सरकार पर बोला हमला यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने मां-बाप को मार शवों को जलाया, खुद भी की खुदकुशी [caption id="attachment_473032" align="aligncenter" width="750"] राकेश टिकैत को आंदोलन में आकर गोली मारने की धमकी[/caption] इस बीच भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने मांग की है कि राकेश टिकैत और समस्त किसानों की सुरक्षा के लिए अपशब्द और धमकी देने वाले को गिफ्तार किया जाए।