चढूनी ने बीजेपी को बताया फूट डालने वाली पार्टी, सरकार पर लगाए दंगा भड़काने के आरोप
अंबाला। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि हरियाणा व पंजाब के इलावा दूसरे राज्यों में भी पंचायतें करके लोगों को जागरूक किया जाएगा। जहां-जहां चुनाव है वहां लोगों से अपील करेंगे कि बीजेपी को वोट न दे बाकि किसी को भी दें।
[caption id="attachment_476525" align="aligncenter" width="700"] चढूनी ने बीजेपी को बताया फूट डालने वाली पार्टी, सरकार पर लगाए दंगा भड़काने के आरोप[/caption]
उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि किसी ने अगर ट्वीट कर दिया तो उसके ऊपर भी मुकदमा दर्ज कर दिया। उन्होंने बीजेपी को फूट डालने वाली पार्टी बताया। उन्होंने सरकार पर दंगे भड़काने का आरोप भी लगाया।
[caption id="attachment_476524" align="aligncenter" width="700"]
चढूनी ने बीजेपी को बताया फूट डालने वाली पार्टी, सरकार पर लगाए दंगा भड़काने के आरोप[/caption]
चढूनी ने सरकार पर सबकुछ बेच देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार का अब एक ही इलाज है कि हिन्दू, मुस्लिम, सिख ईसाई सब एक हो जाएं। किसान नेता के मुताबिक किसान तो अपने खेत में अनाज पैदा कर लेगा लेकिन जो आम लोग हैं वो फिर अम्बानी अडानी के गोदामों में से लेकर खाएंगे और फिर ये अपनी मर्जी के रेट पर अनाज को बेचेंगे।
[caption id="attachment_476523" align="aligncenter" width="700"]
चढूनी ने बीजेपी को बताया फूट डालने वाली पार्टी, सरकार पर लगाए दंगा भड़काने के आरोप[/caption]
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी शनिवार को अम्बाला के पंजोखरा साहिब गुरुद्वारे में माथा टेकने पहुंचे थे। यहां पहुंचने पर गुरुद्वारे कमेटी द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर चढूनी ने किसान आंदोलन को आगे चलाने की रणनीति के बारे में जानकारी दी।
यह भी पढ़ें- 22 फरवरी से अब बिना रिजर्वेशन के भी ट्रेन में कर सकेंगे सफर
यह भी पढ़ें- बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, SDO व एक अन्य कर्मचारी घायल
गौर हो कि कृषि कानूनों के विरोध में किसानो का प्रदर्शन लगातार जारी है। एक तरफ जहां सरकार कृषि कानूनों को वापिस नहीं लेने की बात कह रही है वहीं दूसरी ओर किसान जिद्द पर अड़े हैं कि जब तक सरकार तीनों कानून वापिस नहीं ले लेती तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा।