Wed, Dec 25, 2024
Whatsapp

केंद्र के साथ होने वाली बातचीत से पहले किसान नेता चढूनी का बड़ा बयान

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 03rd 2021 02:24 PM -- Updated: January 04th 2021 11:58 AM
केंद्र के साथ होने वाली बातचीत से पहले किसान नेता चढूनी का बड़ा बयान

केंद्र के साथ होने वाली बातचीत से पहले किसान नेता चढूनी का बड़ा बयान

करनाल। चार जनवरी को केंद्र के साथ होने वाली किसानों की मीटिंग से पहले भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने बड़ा बयान दिया है। चढूनी ने कहा कि सरकार के रुख को देखते हुए उन्हें नहीं लगता कि सोमवार को सरकार और किसानों के बीच सहमति बनेगी। ऐसे में किसानों का आंदोलन और लंबा चल सकता है। [caption id="attachment_463017" align="aligncenter" width="700"]Farmer leader Gurnam Singh Chadhuni केंद्र के साथ कल होने वाली बातचीत से पहले किसान नेता चढूनी का बड़ा बयान[/caption] आंदोलन के दौरान गुरनाम चढूनी ने अपने संगठन से लोगों को जोड़ने का अभियान भी शुरू कर दिया है। भारतीय किसान यूनियन "चढूनी" के नए पदाधिकारियों को आंदोलन के मंच से नियुक्ति दी गई। यह भी पढ़ें- पानीपत में ऑनर किलिंग का मामला, चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर युवक की हत्या यह भी पढ़ें- पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी, हरकत में पंजाब पुलिस [caption id="attachment_463014" align="aligncenter" width="700"]Farmer leader Gurnam Singh Chadhuni केंद्र के साथ कल होने वाली बातचीत से पहले किसान नेता चढूनी का बड़ा बयान[/caption] बता दें कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ घरौंडा बसताड़ा हाइवे के टोल पर चल रहा किसानों के विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। क्रमिक भूख हड़ताल के दसंवे दिन पांच महिलाएं भूख हड़ताल पर बैठी और किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया। [caption id="attachment_463015" align="aligncenter" width="700"]Farmer leader Gurnam Singh Chadhuni केंद्र के साथ कल होने वाली बातचीत से पहले किसान नेता चढूनी का बड़ा बयान[/caption] धरने पर डटे किसानों को सम्बोधित करने के लिए किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी भी टोल पर पहुंचे। यहां एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठी महिलाओं का आभार जताते हुए चढूनी ने कहा कि किसानों के आंदोलन को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK