Sun, May 4, 2025
Whatsapp

टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया वीडियो, फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- July 09th 2022 06:20 PM -- Updated: July 09th 2022 06:26 PM
टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया वीडियो, फैंस ने किए ऐसे  कमेंट्स

टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया वीडियो, फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स

जब भी बात स्टाइल और मस्कुलर बॉडी की आती है, तो हर किसी के मन में जो एक नाम सबसे पहले आता है, वह है बॉलीवुड के चहेते फिट बॉय टाइगर श्रॉफ का। उनके बात करने का तरीका हो या एक लुक मुड़ कर देखना, लगभग हर एक फैन उनकी स्टाइल का कायल है। और तो और एक से बढ़कर एक उनकी फिल्मों में, टाइगर की एक झलक देखने को फैंस बेताब रहते हैं। लोग इस कदर टाइगर पर फिदा हैं कि सोशल मीडिया पर वे चाहे एक डांस मूव या फिटनेस का कोई वीडियो पोस्ट कर दें, तो एक प्लेटफॉर्म से दूसरे पर फैंस के माध्यम से कैसे पहुँच जाता है, टाइगर इस का अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते होंगे। टाइगर के फिटनेस वीडियोज़ और डांस मूव्स को फैंस बहुत पसंद करते हैं। देश के अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप पर कुछ ऐसा ही समां तब बँध गया है, जब से टाइगर ने धकड़न ऊपर-नीचे कर देने वाला वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो और इसमें दिखाई दे रहे टाइगर के डांस मूव्स अभी तक के पोस्ट किए गए तमाम वीडियोज़ से काफी अलग हैं। ऐसा क्यों? यह हम आपको बताते हैं, उससे पहले ज़रा एक झलक आप भी यह वीडियो देख लें। अगर सिर्फ कपड़े बदलना इतना आसान होता






दरअसल, यह वीडियो टाइगर द्वारा किए गए डांस मूव्स का है, जिसमें एक बहुत ही खूबसूरत रिदम सुनाई दे रही है और बैकग्राउंड में फाउंटेन से पानी फ्लो कर रहा है। अब एक बात जो दिल थामने पर मजबूर कर देती है, वह यह है कि वीडियो की शुरुआत में टाइगर अपनी डैशिंग बॉडी फ्लॉन्ट कर रहे हैं। लेकिन देखते ही देखते एक डांस मूव से दूसरे को अपनाते हुए व्हाइट सैंडो और उसके बाद कुछ ही मूव्स चेंज करते हुए ब्लैक सैंडो पहने दिखाई देने लगते हैं।   वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे टाइगर के साथ ही साथ उनकी सैंडो भी बड़ी ही खूबसूरती से डांस मूव्स फ्लॉन्ट कर रही हैं। इस पर टाइगर का एक फैन कायल हो गया है, जो कमेंट करते हुए कहता है: सुपर से ऊपर है टाइगर का जलवा






सही ही है, इसे टाइगर का जलवा कहें या स्टाइल, कम ही होगा। लेकिन एक बात और जो सामने आती है, वह है वीडियो एडिटर का हुनर, जिसने इतनी बारीकी से वीडियो मर्ज किया है, जिसमें से एक गलती पकड़ना किसी चैलेन्ज से कम नहीं है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK