फेमस सिंगर व रैपर फाजिलपुरिया अब जननायक जनता पार्टी के लिए करेंगे रैप
चंडीगढ़। फाजिलपुरिया यानी राहुल, गुड़गांव के एक छोटे-से गांव फाजिलपुर झरसा के रहने वाले हैं। अपने गांव को फेमस करने के लिए ही उन्होंने अपना नाम राहुल से बदलकर फाजिलपुरिया रख लिया था लेकिन आज उन्होंने अपनी राजनितिक पारी की शुरुआत करते हुए जननायक जनता पार्टी को उस समय बड़ी सफलता दी जब पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। शुक्रवार को जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में फाजिलपुरिया ने भाजपा छोड़कर जेजेपी का दामन थामा। इस मौके पर पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रभारी मोहसीन चौधरी ने फाजिलपुरिया को पार्टी का पटका देकर उनका स्वागत किया और जेजेपी परिवार का सदस्य बनाया।
[caption id="attachment_362594" align="alignnone" width="700"] फेमस सिंगर व रैपर फाजिलपुरिया अब जननायक जनता पार्टी के लिए करेंगे रैप[/caption]
गुरुग्राम के रहने वाले बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर गायक राहुल फाजिलपुरिया ने जेजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि पार्टी की तरफ से उन्हें जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसे वे पूरे दिल से निभाएंगे। वहीं दिग्विजय चौटाला ने कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा और इनके आने से पार्टी को मजबूती मिली है। आपको बता दे इससे पहले सिंगर फाजिलपुरिया ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी
यह भी पड़ें : नंबरदारों ने लघु सचिवायल पहुँच किया डीसी के खिलाफ रोष प्रदर्शन
---PTCNews---