गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, विदेशी नागरिकों से करते थे ठगी
गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) गुरुग्राम पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने रेड के दौरान फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके पर फर्जी कॉल सेंटर में काम कर रहे 25 लड़कों और 5 लड़कियों को हिरासत में ले तफ्तीश शुरू कर दी है। एसीपी साइबर क्राइम की माने तो अमेज़ॉन कंपनी के अकाउंट में आई प्रॉब्लम को ठीक करने की एवज में इसमें लिप्त लोग यूएस, मैक्सिको और चाइना के लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम देते आ रहे थे। [caption id="attachment_383150" align="aligncenter" width="700"] गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, विदेशी नागरिकों से करते थे ठगी[/caption] पुलिस की माने तो बीते 3 महीनों से इनका यह गोरखधंधा बदस्तूर जारी था। आरोपी विदेशियों को तकरीबन 1 लाख यूएस डॉलर (80 लाख) का चूना लगा चुके हैं। पुलिस की माने तो बेहद सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। [caption id="attachment_383151" align="aligncenter" width="700"] गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, विदेशी नागरिकों से करते थे ठगी[/caption] गौरतलब रहे बीते 2 साल में फर्जी कॉल सेंटर के गुरुग्राम पुलिस ने 13 से ज्यादा मामलों का खुलासा किया है। वहीं पुलिस ने मौके से इनके देस्तावेज एवं फर्जी तरीके से लगाये गए लाइसेंस को भी कब्जे में लिया है और मामले में तफ़्तीश में जुटी है। यह भी पढ़ें: सुषमा स्वराज के नाम से होगा अंबाला शहर के बस-स्टैंड का नामकरण ---PTC NEWS---