सावधान! कोरोना संक्रमण रोकने में फेस शील्ड कारगर नहीं
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कई लोग फेस शील्ड का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन हाल ही में हुई रिसर्च में खुलासा हुआ है कि फेस शील्ड कोरोना संक्रमण को रोकने में कारगर नहीं है। यह भी पढ़ें: पंजाब में 15 अक्टूबर से शुरू होगा Covaxin के तीसरे चरण का ट्रायल यह भी पढ़ें: शिमला: कोरोना पॉजिटिव महिला ने अस्पताल में लगाई फांसी दरअसल जापान के एक सुपर कंप्यूटर फुगाकू ने खुलासा किया है कि फेस शील्ड आपको कोरोना वायरस के संक्रमण से नहीं बचाता। क्योंकि यह हवा में उड़ रही नमी वाली बेहद छोटी बूंदों को नहीं रोक पाता है। रिसर्च के मुताबिक हवा में मौजूद 5 माइक्रोमीटर से कम आकार की बूंदें प्लास्टिक फेस शील्ड से नहीं रोक पाता है। जिस कारण ये आपकी सांस के जरिए शरीर में प्रवेश कर सकती हैं। अगर इन बूंदों में कोरोना वायरस हुआ तो संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। फेस शील्ड आंख, नाक और मुंह को ढंकते जरूर हैं, लेकिन पूरी तरह से सुरक्षा कवच के रूप में काम नहीं करते। दरअसल, इन्हें लगाने के बाद मुंह के नीचे का हिस्सा खुला रह जाता है, जिससे सूक्ष्म बूंदे शरीर में प्रवेश कर सकती हैं और आपको कोरोना संक्रमित कर सकती हैं।