अनंतनाग में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, मेजर और जवान घायल
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई लगातार जारी है। सोमवार को सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में आतंकियों को घेर लिया। इस दौरान हुई फायरिंग में दो आंतकियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ के दौरान एक मेजर व एक जवान भी घायल हो गया, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सुरक्षा बलों ने अब इलाके को घेर लिया है और छिपे हुए आतंकियों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें : फिर हो सकता है पुलवामा जैसा आतंकी हमला, पाकिस्तान ने दिया इनपुट
[caption id="attachment_307694" align="alignleft" width="150"] अनंतनाग में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, मेजर और जवान घायल[/caption]
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में आतंकी एक बार फिर से पुलवामा जैसा हमला दोहराने की फिराक में है। इस आतंकी हमले के बार में पाकिस्तान ने भारत को आगाह किया है। इस जानकारी के मुताबिक आतंकी घाटी में आईईडी ब्लास्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं। पाकिस्तान से मिले इस इनपुट के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई है और हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
—-PTC NEWS—