Fri, Mar 21, 2025
Whatsapp

भिवानी: रातों रात करोड़पति बना पूर्व सैनिक, 15 साल बाद निकली 5 करोड़ की लॉटरी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- January 03rd 2022 02:51 PM -- Updated: January 03rd 2022 02:52 PM
भिवानी: रातों रात करोड़पति बना पूर्व सैनिक, 15 साल बाद निकली 5 करोड़ की लॉटरी

भिवानी: रातों रात करोड़पति बना पूर्व सैनिक, 15 साल बाद निकली 5 करोड़ की लॉटरी

भिवानी: एक पूर्व सैनिक रातों रात करोड़पति बन गया। बड़दू मुगल गांव निवासी पूर्व सैनिक ने नांगालैंड सरकार से पांच करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है। वह सेना में नायक पद से सेवानिवृत्त हैं और पिछले 15 साल से लॉटरी खरीद रहे हैं। अब तक लगभग 10 लाख रुपये लॉटरी पर खर्च कर चुके हैं। इस दौरान कई छोटे इनाम निकल चुके हैं, मगर 15 साल के प्रयास के बाद अब उनका पहला इनाम निकला है। 30 फीसदी टैक्स कटने के बाद उनको साढ़े तीन करोड़ रुपये मिलेंगे। उन्होंने बताया कि वह यह लॉटरी जीतने के बाद भी सामान्य जीवन ही जीएंगे और इस आमदनी का कुछ हिस्सा सामाजिक कार्यों में भी खर्च करेंगे। बड़दू मुगल निवासी अत्तर सिंह ने बताया कि वह वर्ष 2007 में सेना से रिटायर हो गए थे। उसके बाद कुछ काम करने की सोची। इसके बाद उन्होंने लॉटरी खरीदनी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि उनके दो बेटे हैं और वे दोनों भी सेना में ही हैं। [caption id="attachment_564045" align="alignnone" width="300"]ex servicemen atar singh bhiwani lottery haryana news , पूर्व सैनिक की निकली लॉटरी, पांच करोड़ की लॉटरी, भिवानी, हरियाणा लॉटरी टिकट के साथ अत्तर सिंह[/caption] लगभग छह: महीने पहले भी उन्हें 90 हजार रुपये की लॉटरी लगी थी, मगर यह संतोषजनक नहीं थी अत्तर सिंह ने बताया कि उन्होंने मन में ठान लिया था कि जब तक अच्छी खासी लॉटरी नहीं लगती, तब तक प्रयास जारी रखेंगे। अब उनका सपना पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि इस धनराशि को खर्च करने के बारे में अभी तक कोई योजना नहीं बनाई है। [caption id="attachment_564049" align="alignnone" width="300"]ex servicemen atar singh bhiwani lottery haryana news , पूर्व सैनिक की निकली लॉटरी, पांच करोड़ की लॉटरी, भिवानी, हरियाणा अत्तर सिंह[/caption] अत्तर सिंह ने बताया कि शुरू में जब उन्होंने देखा कि उनकी टिकट का नंबर पहले स्थान पर आया है तो उनको भरोसा नहीं हुआ। उन्होंने लगातार कई बार नंबर का मिलान किया। उसके बाद उन्होंने टिकट देने वाली एजेंसी के संचालक से बात कर पुष्टि की तब जाकर उन्हें इस बात पर यकीन हुआ कि उन्हें पांच करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई है। अत्तर सिंह ने बताया कि उनका सपना पूरा हो चुका है और अब वे दोबारा जीवन में कभी भी लॉटरी की टिकट नहीं खरीदेंगे। उनके साथ लॉटरी टिकट एजेंसी संचालक लक्ष्मण सिंह भी मौजूद रहे। [caption id="attachment_564050" align="alignnone" width="300"]ex servicemen atar singh bhiwani lottery haryana news , पूर्व सैनिक की निकली लॉटरी, पांच करोड़ की लॉटरी, भिवानी, हरियाणा लॉटरी टिकट[/caption] उन्होंने बताया कि उन्होंने 24 दिसंबर को क्रिसमस एंड न्यू ईयर बंपर लॉटरी के पांच टिकट 10 हजार रुपये में किल्लांवाली से खरीदे थे। एक तारीख को इंटरनेट ड्रा निकला तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अत्तर सिंह ने बताया कि लॉटरी को कैश कराने के लिए उन्हें सरकार द्वारा बताए गए सभी दस्तावेज लेकर कोलकाता जाना पड़ेगा। वहां सभी दस्तावेज जमा कराने के एक महीने बाद लॉटरी की रकम उनके खाते में भेज दी जाएगी।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK