Sat, Apr 26, 2025
Whatsapp

विज बोले- हरियाणा के हर निजी अस्पताल को लगाना होगा ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- May 06th 2021 01:05 PM -- Updated: May 06th 2021 01:06 PM
विज बोले- हरियाणा के हर निजी अस्पताल को लगाना होगा ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट

विज बोले- हरियाणा के हर निजी अस्पताल को लगाना होगा ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट

चंडीगढ़। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के सारे अस्पतालों को हम ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनाने जा रहे हैं। 6 प्लांट शुरू हो गए हैं। 60 प्लांट केंद्र सरकार ने हमें और मंजूर किए हैं। सभी अस्पतालों में इसे लगाने का काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि हमने निजी अस्पतालों को भी हिदायत दे दी है कि हर निजी अस्पताल को भी अपनी आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाना पड़ेगा। अगर वे नहीं लगाएंगे तो सख्त कार्रवाई करेंगे। यह भी पढ़ें- DRDO की तकनीक से दिल्ली व हरियाणा में तैयार होगी ऑक्सीजन यह भी पढ़ें- हिमाचल में 16 मई तक लगा कोरोना कर्फ्यूवहीं अनिल विज ने कहा कि अगर कोई भी मुनाफाखोरी करने की कोशिश करेगा और दवा के ज्यादा पैसे लेगा तो इसके लिए हमने एक हेल्पलाइन बनाई है। इसकी निगरानी खुद DGP कर रहे हैं। इसका नंबर 18001801314 है। इस पर कोई भी फोन करके बता सकता है। उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। हमने 40-45 लोगों को गिरफ्तार किया है। कोरोना में आयुर्वेदिक दवाओं के उपयोग पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा कि लोगों को मालूम नहीं है कि कब कौन सी दवा लेनी है। इसलिए आज से टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की है। 1075 पर जब कोई फोन करेगा तो विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम बताएगी की कौन से लक्षण में कौन सी दवा लेनी है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK