Mon, May 5, 2025
Whatsapp

लुटेरों के हाथ में पिस्तौल देखकर भी नहीं डरा आढ़ती, जान भी बचाई और लूटे गए पैसे भी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 01st 2020 11:09 AM
लुटेरों के हाथ में पिस्तौल देखकर भी नहीं डरा आढ़ती, जान भी बचाई और लूटे गए पैसे भी

लुटेरों के हाथ में पिस्तौल देखकर भी नहीं डरा आढ़ती, जान भी बचाई और लूटे गए पैसे भी

रोहतक। (अंकुर सैनी) रोहतक की नई अनाज मंडी में पिस्तौल का भय दिखाकर तीन बदमाशों ने एक आढ़ती को लूटने का प्रयास किया, मगर उसने बहादुरी का परिचय देते हुए न केवल खुद की जान बचाई बल्कि अपने हजारों रुपये भी लुटने से बचा लिए। आढ़ती ने लोगों के सहयोग से एक बदमाश को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है और रोहतक पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है। दरअसल, राजकुमार ने अपनी दुकान पर बैठा खाना खा रहा था। तभी एक युवक राजकुमार के पास आता है और प्याज खरीदने की बात करता है। दोनों के बीच प्याज का मोलभाव होता है और युवक कहता है कि उसका साथी आ रहा है उसके बाद ही वह प्याज खरीदेगा। तभी एक और युवक वहां पहुंचता है और दोनों व्यापारी के गद्दी पर रखे रुपए की पोटली उठाकर भाग निकलते हैं। [caption id="attachment_375013" align="aligncenter" width="700"]Even after seeing pistol in the hands of robbers, trader did not afraid लुटेरों के हाथ में पिस्तौल देखकर भी नहीं डरा आढ़ती, जान भी बचाई और लूटे गए पैसे भी[/caption] व्यापारी राजकुमार भी उनके पीछे दौड़ता है तो एक बदमाश पिस्तौल निकालकर उसे गोली मारने की धमकी देता है मगर राजकुमार बिना घबराए उनका सामना करता है। बदमाश गोली चला देते हैं लेकिन राजकुमार बच जाता है और गोली सीधे दीवार में जा टकराती है। यह नजारा देख आसपास के लोगों की नजर भी उन पर पड़ती है और वह लोग भी राजकुमार की मदद में बदमाशों के पीछे दौड़ते हैं। एक बदमाश का पैर फिसलता है और लोग उसे दबोच लेते हैं। [caption id="attachment_375014" align="aligncenter" width="700"]Even after seeing pistol in the hands of robbers, trader did not afraid लुटेरों के हाथ में पिस्तौल देखकर भी नहीं डरा आढ़ती, जान भी बचाई और लूटे गए पैसे भी[/caption] बाद में सूचना मिलने पर रोहतक पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और पकड़े गए बदमाश को काबू कर लिया तथा उसकी बाइक को भी कब्जे में ले लिया गया। मामले की जांच पड़ताल के सिलसिले में फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ सरोज दहिया की टीम को भी मौका ए वारदात पर बुलाया गया। एसएचओ के अलावा डीएसपी भी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर मोबाइल आ करने पहुंचे और व्यापारी राजकुमार से बातचीत कर पूरे हालात से वाकिफ़ हुए। यह भी पढ़ेंस्पीड गन से लगेगी रफ्तार के शौकीनों पर लगाम, कम हो सकेंगे सड़क हादसे ---PTC News----


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK