Thu, Jan 9, 2025
Whatsapp

दिल्ली के 10 से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट गेट बंद

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 06th 2021 11:35 AM -- Updated: February 06th 2021 11:43 AM
दिल्ली के 10 से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट गेट बंद

दिल्ली के 10 से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट गेट बंद

नई दिल्ली। किसानों के चक्का जाम के चलते दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वारों को बंद कर दिया गया है। लगभग 10 से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट गेट बंद किए गए हैं। इन मेट्रो स्टेशनों में मंडी हाउस, आईटीओ और दिल्ली गेट, विश्वविद्यालय, लाल किला, नेहरू प्लेस, खान मार्केट, जामा मस्जिद, जनपथ और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन शामिल है। [caption id="attachment_472644" align="aligncenter" width="700"]Delhi Metro Updates दिल्ली के 10 से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट गेट बंद[/caption] हालांकि किसानों का दिल्ली में चक्का जाम करने का कोई कार्यक्रम नहीं है। लेकिन उसके बावजूद इन मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट गेट बंद किए गए हैं। किसान नेताओं ने साफ किया है कि दिल्ली NCR में कोई चक्का जाम प्रोग्राम नहीं होगा क्योंकि सभी विरोध स्थल पहले से ही चक्का जाम मोड में हैं। दिल्ली में प्रवेश करने के लिए सभी सड़कें खुली रहेंगी, सिवाय उनके, जहां पहले से ही किसानों के पक्के मोर्चे लगे हुए हैं। यह भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस के कोरोना योद्धाओं को कोविड वैक्सीन की डोज [caption id="attachment_472645" align="aligncenter" width="700"]Delhi Metro Updates दिल्ली के 10 से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट गेट बंद[/caption] ऐसे में मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट गेट बंद होने से मेट्रो से सफर करने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा में वांछित दीप सिद्धू और उसके साथियों की सूचना देने पर ईनाम की घोषणा [caption id="attachment_472648" align="aligncenter" width="696"]Delhi Metro Updates दिल्ली के 10 से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट गेट बंद[/caption] गौर हो कि किसान संगठनों ने आज देशभर में चक्का जाम का आह्वान किया है। यह चक्का जाम 12 बजे से 3 बजे तक जाम किया जाएगा। इसके राजधानी दिल्ली सहित पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश में सुरक्षा कड़ी की गई है। अकेले दिल्ली में दिल्ली पुलिस, अर्धसैनिक और रिजर्व बलों के लगभग 50,000 कर्मियों को तैनात किया गया है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK