Mon, Nov 18, 2024
Whatsapp

गुरुग्राम में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा, मचा हड़कंप

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 01st 2019 05:32 PM -- Updated: February 01st 2019 05:33 PM
गुरुग्राम में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा, मचा हड़कंप

गुरुग्राम में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा, मचा हड़कंप

गुरुग्राम। साइबर सिटी में अतिक्रमण, अनाधिकृत निर्माण एवं अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन का विशेष अभियान शुरू हो गया है। 5 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान के तहत सभी 35 वार्डों में कार्रवाई की जाएगी। [caption id="attachment_249601" align="aligncenter" width="448"]Gurugram Admin अभियान के तहत सभी 35 वार्डों में कार्रवाई की जाएगी।[/caption] शुक्रवार को अभियान के पहले दिन झाड़सा बांध, वार्ड नंबर-27, न्यू कॉलोनी, वार्ड नंबर-20, शांति नगर, बेरीवाला बाग, गांव वजीराबाद, सैक्टर-52, सिकन्दरपुर मार्केट, खुशबू चौक, डीएलएफ-1 सहित आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण, अनाधिकृत निर्माण एवं अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई की गई। यह भी पढ़ेंमौत का LIVE वीडियो, हादसा इतना खतरनाक कि देखकर आपकी कांप जाएगी रूह कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार का भेदभाव ना करने के निगमायुक्त ने निर्देश दिए हैं। प्रशानिक अधिकारियों के मुताबाकि शहर को अतिक्रमण, अनाधिकृत निर्माण एवं अवैध कब्जों से मुक्त करवाना इस अभियान का उद्देश्य है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK