हरियाणा: नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए कल लगेगा रोजगार मेला
चंडीगढ़। हरियाणा के रोजगार विभाग द्वारा 19 जनवरी को प्रात: 10:00 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हिसार के प्रांगण में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक इस मेले में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
रोजगार विभाग के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रोजगार मेले में 35 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि 18 से 40 वर्ष तक की आयु के रोजगार पाने के इच्छुक आठवीं से स्नातकोत्तर तक के सभी युवक-युवतियों को निर्धारित तिथि पर अपने रोजगार पंजीयन कार्ड व अन्य सभी जरूरी दस्तावेजों सहित आईटीआई में पहुंचना होगा।
[caption id="attachment_380781" align="aligncenter" width="700"]
हरियाणा: नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए कल लगेगा रोजगार मेला[/caption]
यदि आवेदक के पास रोजगार पंजीयन कार्ड नहीं है तो वह विभाग की वेबसाइट www.hrex.gov.in पर अपना पंजीकरण करवा सकता है। रोजगार मेले से संबंधित अधिक जानकारी नेशनल करियर सर्विस की वेबसाइट www.ncs.gov.in भी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त इस संबंध में mcchisar.emp@gmail.com एवं विभागीय फोन नंबर 01662-289754 व 237031 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: अस्पतालों में सुरक्षा के लिए 1652 होमगार्ड जवानों की होगी भर्ती