भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खामी, पायलट ने खेतों में करवाई इमरजेंसी लैंडिंग
जीन्द: नरवाना कस्बे के जाजनवाला गांव में खेतों के बीच भारतीय सेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। हेलीकॉप्टर में सेना के चार जवान मौजूद थे। सभी जवान सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी।
सेना का ये हेलिकॉप्टर भटिंडा से दिल्ली जा रहा था। दूसरे हेलिकॉप्टर के जरिए जवानों को दिल्ली भेजने का इंतजाम किया जा रहा है। हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए एक्सपर्ट की टीम को बुलाया गया है। तकनीकी खाम ठीक होने के बाद हेलिकॉप्टर को रवाना किया जाएगा।
वहीं, हेलिकॉप्टर को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। लैंडिंग की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गनीमत रही की हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट को लैंडिग के लिए खाली जगह मिल गई नहीं तो कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता था।