Thu, Apr 17, 2025
Whatsapp

फिल्म अभिनेता सोनू सूद की गाड़ी मोगा में चुनाव आयोग ने की सीज, जानिए क्या है मामला

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- February 20th 2022 12:47 PM -- Updated: February 20th 2022 12:48 PM
फिल्म अभिनेता सोनू सूद की गाड़ी मोगा में चुनाव आयोग ने की सीज, जानिए क्या है मामला

फिल्म अभिनेता सोनू सूद की गाड़ी मोगा में चुनाव आयोग ने की सीज, जानिए क्या है मामला

punjab assembly election2022: मोगा में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की गाड़ी को चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस ने सीज कर दिया है। साथ ही उनपर एक बूथ से दूसरे बूथों में जाने पर भी रोक लगा दी है। अकाली दल ने चुनाव आयोग से सोनू सूद की अपने बूथ के अलावा दूसरे बूथों में जाने की शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद चुनाव आयोग हरकत में आया और सोनू के खिलाफ कार्रवाई की है। सोनू सूद को दूसरी गाड़ी से रवाना होना पड़ा है। आरोप है कि सोनू सूद एक बूथ से दूसरे बूथ पर जाकर मतदाताओं को भ्रमित कर रहे थे। बता दें कि इस सीट से सोनू सूद की बहन मालविका सूद कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही है। बता दें कि सोनू सूद ने खुद ने चुनाव लड़कर अपनी बहन मलविका सूद को मोगा सीट से कांग्रेस का टिकट दिलवाकर चुनावी मैदान में उतारा है। मलविका सूद को शिरोमणी अकाली दल और आप उम्मीदवार से कड़ी टक्कर मिल रही है। इसी के चलते बहन के कैंपेन की कमान भी सोनू सूद ने खुद संभाली थी। कॉमेडियन कपिल शर्मा और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर के समर्थन में इंस्टाग्राम पर वीडियो भी जारी किया है। कपिल शर्मा ने कहा, "मेरी बड़ी बहन मालविका सूद को शुभकामनाएं, जो अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू कर रही हैं। मैं चाहता हूं कि दोनों भाई-बहन (सोनू और मालविका) अच्छा काम करते रहें और लोगों की मदद करते रहें। ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं।" onu-Sood-clicking-selfies-to-influence-voters’-2 वहीं हरभजन सिंह ने कहा, "मेरे भाई सोनू सूद और बहन मालविका को शुभकामनाएं। मैं इस परिवार को कई सालों से जानता हूं और भगवान ने आपको लोगों की मदद करने की अपार शक्ति दी है। काश आप ऐसे ही लोगों की मदद करते रहें।"


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK