VVPAT को लेकर विपक्ष की मांग खारिज, कांग्रेस बोली- आप विश्वसनीयता के लिए कुछ नहीं करोगे
नई दिल्ली। वीवीपैट को लेकर विपक्षी दलों की मांग को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है। 22 विपक्षी दलों की मांग थी कि अगर किसी मतदान केंद्र में वीवीपैट के सत्यापन में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो आयोग उस विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों के वीवीपीएटी के पेपर स्लिप का 100 फीसदी मिलान करे। लेकिन फिलहाल आयोग ने विपक्षी दलों की मांग को खारिज कर दिया है।
आयोग के इस फैसले के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने पत्रकार वार्ता कर चुनाव आयोग से कहा कि क्या आप ईवीएम की विश्वसनीयता के लिए कुछ नहीं करेंगे? क्या आप बीजेपी के लिए ईवीएम 'इलेक्ट्रॉनिक विजय मशीनें' बनाएंगे? गौरतलब है कि विपक्ष ईवीएम को लेकर लगातार सवाल उठा रहा है और चुनाव आयोग की निष्पक्षता को लेकर भी लगातार हमला बोल रहा है। हालांकि कोर्ट ने इसे लेकर पहले ही फैसला सुना दिया था। अब आयोग ने भी विपक्ष की मांग को खारिज कर दिया है। यह भी पढ़ें : कामकाज में निष्पक्ष नहीं तो स्वतंत्र चुनाव कैसे कराएगा आयोग: सुरजेवाला —-PTC NEWS—AM Singhvi: Is it because 'Chunav Achar Sanhita' has become 'Modi Prachar Sanhita'? Won't you do anything for credibility of EVMs? Will you make EVMs 'Electronic Victory Machines' for BJP? Is it because EC stands for 'Enfeebled Commission', 'Eradicated/Eliminated' Credibility'? pic.twitter.com/6Q4lV9JyTW — ANI (@ANI) May 22, 2019
पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल