पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन नहीं था आचार संहिता का उल्लंघन, मिली क्लीन चिट
नई दिल्ली। मिशन 'शक्ति' की सफलता को लेकर राष्ट्र के नाम संबोधन के मामले में चुनाव आयोग ने पीएम नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दे दी है। आयोग ने जांच के बाद साफ किया कि प्रधानमंत्री ने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है। चुनाव आयोग का कहना है कि प्रधानमंत्री का संबोधन लाइव नहीं था और उसकी फीड एक समाचार एजेंसी ने उपलब्ध कराई थी। इसलिए आधिकारिक रूप से मास मीडिया के दुरुपयोग के नियम यहां लागू नहीं होते। [caption id="attachment_276313" align="aligncenter" width="696"] कई राजनीतिक दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करार देकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी।[/caption] दरअसल कई राजनीतिक दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करार देकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने मामले में जांच बैठाई थी। जांच के लिए चुनाव आयोग ने दूरदर्शन और आकाशवाणी से प्रसारण की फीड का स्रोत एवं अन्य जानकारियां मांगी थीं। जिसके बाद आयोग ने प्रधानमंत्री के इस संबोधन को आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना है। यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2019 : 23 को नतीजे आने पर संशय, ये है वजह